chitrangada 5ITG 1750212484757

मां बनने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुई एक्ट्रेस, कुर्बान किया करियर, सालों बाद बोली- मेरी गलती...

AT SVG latest 1

18 June 2024

Credit: Instagram

chitrangada 9ITG 1750212491338

चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं.

चित्रांगदा को हुआ पछतावा

chitrangada 7ITG 1750212487710

चित्रांगदा की जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया, जब उन्होंने 7 साल के लिए पर्दे से दूरी बना ली थी. अब एक्ट्रेस ने लाइफ के उस फेज पर खुलकर बात की है. 

chitrangada 8ITG 1750212489160

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने निजी जिंदगी के लिए बहुत सारी चीजों की कुर्बानी दी है.  

chitrangada 6ITG 1750212486217

'किसी ने मुझे सामने से आकर नहीं बोला कि हम एक फिल्म बना रहे हैं, लेकिन आप शादीशुदा हैं, या बच्चे की मां हैं, तो आपको कास्ट नहीं कर सकते. ऐसा कभी नहीं हुआ.' 

chitrangada 2ITG 1750212480343

'यहां तक कि उस समय मेरे पास कुछ बहुत अच्छे ऑफर्स भी आए, लेकिन मैंने ही गलत फैसले लिए. मुझे गैंगस्टर, तनु वेड्स मनु और मंगल पांडे ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने ये फिल्में करने से मना कर दिया.' 

chitrangada 1ITG 1750212478844

'मुझे कुछ लोगों से गलत सलाह मिली, जिसके बाद मैंने करियर में कई गलत फैसले लिए, इसके लिए मैं किसी और को दोष नहीं दे सकती.' 

chitrangada 3ITG 1750212481800

'मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात से फर्क पड़ा कि मैं शादीशुदा हूं या मेरा बच्चा है. जब मेरा बेटा हुआ, तो मैंने 7 साल का ब्रेक लिया.'

chitrangada 4ITG 1750212483296

'मां बनने के बाद मैंने देसी बॉयज, इनकार और साहेब बीवी जैसी फिल्में भी की हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मां बनने के बाद मेरे काम पर भी कुछ फर्क पड़ा है.' 

Screenshot 2025 06 18 073647ITG 1750212493404

एक्ट्रेस ने 2001 में गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से शादी की थी, लेकिन दोनों का 13 साल बाद 2014 में तलाक हो गया था.