4 June 2025
IPL 2025 के फाइनल में 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराया.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
इस तरह RCB टीम ने पहली बार IPL का खिताब जीत लिया. वहीं पंजाब का यह खिताब जीतने का सपना टूट गया.
VIDEO
RCB IPL TrophyITG-1749007202647
RCB IPL TrophyITG-1749007202647
अहमदाबाद में हुए IPL फाइनल मुकाबले को हारकर पंजाब किंग्स की सह-मालिकन प्रीति जिंटा के चेहरे पर मायूसी साफ दिखी.
वह बेहद भावुक नजर आईं, वहीं सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने उनका सपोर्ट किया. एक फैन ने लिखा प्रीति जिंटा के लिए बुरा लग रहा है.
कुछ फैन्स ने कहा कि 18 साल से तो इंतजार प्रीति भी कर रही हैं. जिंटा के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
प्रीति जिंटा पूरे सीजन में अपनी टीम का उसी जोश से सपोर्ट करती हुई दिखीं थी, जैसा उन्होंने इससे पहले के सीजन में किया था.
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम 184/7 का स्कोर बना सकी.