gettyimages 932737390 612x612ITG 1745574520853

चिया सीड्स से कैसे अलग हैं सब्जा सीड्स, जानें वजन घटाने के लिए कौन है ज्यादा करामाती

AT SVG latest 1
chia seeds or sabja seeds difference

वजन घटाने के लिए पिछले कुछ समय से चिया सीड्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. लेकिन कई लोग सब्जा सीड्स का भी सेवन करते हैं. 

chia seeds or sabja seeds difference

बहुत सारे लोगों को चिया और सब्जा सीड्स के बीच का फर्क नहीं पता होता है. 

chia seeds or sabja seeds difference

सब्जा सीड्स को बेसिल्स सीड्स कहा जाता है जिन्हें तुलसी के बीज के रूप में भी जाना जाता है. 

chia seeds or sabja seeds difference

हालांकि दोनों बीजों के अलग-अलग पोषक तत्व और फायदे होते हैं इसलिए अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह जानना बेहतर है कि आप क्या खा रहे हैं और यह आपकी कैसे मदद कर सकते हैं.

chia seeds or sabja seeds difference

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, 20 ग्राम सब्जा सीड्स में करीब 2 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम फाइबर और 7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है.

chia seeds or sabja seeds difference

जबकि 20 ग्राम चिया सीड्स में लगभग 3 ग्राम प्रोटीन, 5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 5 ग्राम फाइबर होता है. 

chia seeds or sabja seeds difference

हालांकि इसमें सब्जा के मुकाबले चिया सीड्स में ज्यादा कैलोरी होती हैं. लेकिन चिया सीड्स अधिक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए ये आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाते हैं.

chia seeds or sabja seeds difference

वहीं, सब्जा के सी़ड्स अपनी कूलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाने जाते हैं जो गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट फूड हो सकते हैं. साथ ही यह आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाते हैं.

doctor holds a stethoscope in his hand

इस खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.