19 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर पार्थ समथान ने कई हिट शोज दिए हैं. उनका तगड़ा फैंडम है. उनसे अक्सर शादी को लेकर सवाल होते हैं.
पार्थ समथान ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी शादी और लव लाइफ पर बात की है. उनका कहना है वो शादी करेंगे.
पार्थ ने बताया कि वो शादी के बारे में सोचते हैं. उनके लिए रिश्ते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें लगता वो अरेंज मैरिज करेंगे.
एक्टर ने कहा- मुझसे अरेंज नहीं हो पाएगी. ये ऐसी चीज है जिससे मैं कनेक्ट नहीं कर पाता. लेकिन लव मैरिज जरूर होगी.
पार्थ ने बताया कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है. वो विदेश जाते हैं. पिछले 4-5 साल उन्होंने खूब ट्रैवल और मस्ती की है.
वर्कफ्रंट पर पार्थ ने गुमराह, ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, कसौटी जिंदगी की 2, सीआईडी 2 में काम किया है.
पार्थ को यूथ बेस्ड शो 'कैसी ये यारियां' से लाइमलाइट मिली थी. इसके 5 सीजन आ चुके हैं. फैंस चाहते हैं शो का सीजन 6 भी बने.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर का नाम दिशा पाटनी, एरिका फर्नांडिस और नीति टेलर संग जुड़ा था, लेकिन किसी के साथ उन्होंने अफेयर कंफर्म नहीं किया.