Parth Samthaan 4ITG 1743853306600

कब दूल्हा बनेंगे 34 साल के पार्थ समथान? लड़कियों के आ रहे रिश्ते, क्यों बोले- मुझसे नहीं होगा

AT SVG latest 1

19 June 2025

Credit: Instagram

Parth Samthaan 1ITG 1743853301897

टीवी एक्टर पार्थ समथान ने कई हिट शोज दिए हैं. उनका तगड़ा फैंडम है. उनसे अक्सर शादी को लेकर सवाल होते हैं.

कब शादी करेंगे पार्थ?

Parth Samthaan 2ITG 1743853303543

पार्थ समथान ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी शादी और लव लाइफ पर बात की है. उनका कहना है वो शादी करेंगे.

Parth Samthaan 5ITG 1743853308157

पार्थ ने बताया कि वो शादी के बारे में सोचते हैं. उनके लिए रिश्ते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें लगता वो अरेंज मैरिज करेंगे.

parth 2ITG 1746549566346

एक्टर ने कहा- मुझसे अरेंज नहीं हो पाएगी. ये ऐसी चीज है जिससे मैं कनेक्ट नहीं कर पाता. लेकिन लव मैरिज जरूर होगी.

parth 1ITG 1746549568431

पार्थ ने बताया कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है. वो विदेश जाते हैं. पिछले 4-5 साल उन्होंने खूब ट्रैवल और मस्ती की है.

parth 1ITG 1743940858403

वर्कफ्रंट पर पार्थ ने गुमराह, ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, कसौटी जिंदगी की 2, सीआईडी 2 में काम किया है.

Parth Samthaan 3ITG 1743853305098

पार्थ को यूथ बेस्ड शो 'कैसी ये यारियां' से लाइमलाइट मिली थी. इसके 5 सीजन आ चुके हैं. फैंस चाहते हैं शो का सीजन 6 भी बने.

Parth Samthaan 6ITG 1743853300346

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर का नाम दिशा पाटनी, एरिका फर्नांडिस और नीति टेलर संग जुड़ा था, लेकिन किसी के साथ उन्होंने अफेयर कंफर्म नहीं किया.