bhairav baba 1ITG 1746602023965

जब 6 महीने बंद रहते हैं केदारनाथ के कपाट तो कौन करता है मंदिर की रक्षा? जानें रहस्य

AT SVG latest 1

8 may 2025

aajtak.in

kedarnath dhamITG 1746448903337

केदारनाथ धाम से ऊपर, विशाल हिमालय की गोद में भुकुंट भैरव मंदिर स्थित है. यह मंदिर सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं है, बल्कि इसे केदारनाथ धाम का रक्षक यानी क्षेत्रपाल माना जाता है.

bhairav babaITG 1746601469909

यह मंदिर भैरव नाथ को समर्पित है, जो भगवान शिव का एक उग्र और रक्षक स्वरूप हैं. विनाश और तांडव के अधिपति होने के साथ-साथ वो सुरक्षा, और शक्ति के प्रतीक भी हैं.

KEDARNATHITG 1746601807292

ऐसी मान्यता है कि यब सर्दियों में केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं, भैरव बाबा ही केदारनाथ वैली की रक्षा करते हैं.

baba bhairavnath mandirITG 1746601466687

भूखंड भैरव मंदिर, केदारनाथ से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है. केदारनाथ की कठिन चढ़ाई के बाद श्रद्धालु भैरव के दर्शन करने जरूर जाते हैं.

bhairav baba 1ITG 1746601644390

भैरव बाबा की पूजा सिर्फ डर या ताकत के लिए नहीं होती. यह साफ सोच, सुरक्षा और आत्मबल की साधना है. यहां आने वाले लोग मन की निडरता और अंदर की शक्ति को महसूस करते हैं.

baba bhairav nath mandirITG 1746601468359

भूखंड भैरव मंदिर की शांति और माहौल में स्वयं भैरव बाबा की मौजूदगी महसूस होती है, जैसे वो साक्षात यहीं हैं.

kedarnath mandirITG 1746601919568

यह यात्रा सिर्फ एक तीर्थ नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो मन को स्थिर करता है, ताकत देता है और आत्मा को शुद्ध करता है.