इतनी जल्दी बंद होने वाला है कपिल शर्मा का शो, OTT पर जाने की हो गई गलती?

2 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा सालों से दर्शकों को हंसा रहे हैं. उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर कुछ हफ्तों पहले ही शुरू हुआ था.

बंद हो रहा कपिल का शो?

लेकिन लगता है कि 192 देशों में स्ट्रीम होने वाले इस शो को उतना प्यार नहीं मिला, जिसकी उम्मीद कपिल और उनकी टीम ने की थी. इसलिए अब ये शो बंद होने जा रहा है.

शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है. अर्चना ने बताया है कि टीम ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन की शूटिंग को खत्म कर लिया है.

पिंकविला से बातचीत में अर्चना ने कहा, 'हां, हमने पहले सीजन की शूटिंग खत्म कर ली है. कल ही हमने इसके आखिरी एपिसोड को शूट किया था.'

'सेट्स पर हमने खूब मस्ती और सेलिब्रेशन किया. शो पर अभी तक की जर्नी बढ़िया रही है. सेट्स पर हमने काफी अच्छा वक्त साथ बिताया है.'

इस शो से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने तो वापसी की थी, जिससे फैंस बेहद खुश हुए. लेकिन लगता है कि शो को ओटीटी पर लाना मेकर्स के लिए भारी पड़ा है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो कपिल के शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खास व्यूअरशिप नहीं मिली. शो के नेटफ्लिक्स पर होने की वजह से ज्यादातर लोगों को इसका एक्सेस भी नहीं था.

कपिल शर्मा का शो टीवी पर महीनों चलता है. दर्शकों को इसे हर वीकेंड अपने टीवी पर फ्री में देखने की आदत है. ऐसे में जाहिर है कि ओटीटी पर ये फेल हो गया.