flax seeds for hairs

अलसी का सेवन बढ़ा सकता है बालों की मजबूती, हेल्दी डाइट के साथ ऐसे करें सेवन

AT SVG latest 1
benefits of flax seeds

अलसी के बीज ऐसे पोषक तत्वों का भंडार होते हैं जो इंसानी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

benefits of flax seeds

अलसी ना केवल शरीर बल्कि आपकी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होती है.

photo 1558 1745687823

अगर आप रोजाना हेल्दी डाइट के साथ किसी ना किसी रूप में अलसी का सेवन करते हैं तो आपके बाल, स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स को अंदर से मजबूती मिलती है.

benefits of flax seedsITG 1746628797711

यहां हम आपको अलसी के बीजों के सेवन के कुछ फायदे बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल आपके बालों के लिए काफी अच्छा हो सकता है.

benefits of flax seeds 5ITG 1746628995705

अलसी के बीज बालों के लिए लाभदायक होते हैं क्योंकि इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं. 

benefits of flax seeds 4ITG 1746628997093

ये पोषक तत्व सिर की त्वचा के स्वास्थ्य और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं. 

benefits of flax seeds 7ITG 1746628992426

अलसी के बीज में मिलने वाले तत्व आपकी स्कैल्प और बालों को नमी देने में भी मदद करते हैं जिससे त्वचा का रूखापन, बालों का ज्यादा टूटना और उलझना कम होता है. 

benefits of flax seeds 6ITG 1746628994298

अलसी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. आप चाहें तो किसी जूस, स्मूदी या शेक में मिलाकर इन बीजों को खा सकते हैं या फिर अलसी का किसी भी डिश में डालकर सेवन किया जा सकता है. 

benefits of flax seeds 1ITG 1746628796310

अलसी को खाने के अलावा आप उसके तेल को अगर सिर पर लगाते हैं तो इससे भी बालों को हेल्दी रहने में मदद मिलती है. 

benefits of flax seeds

इसके लिए अलसी के तेल की कुछ बूंदें स्कैल्प और बालों पर लगाएं और धीरे मालिश करें. दो से तीन घंटे बाद सिर वॉश कर लें.

इस खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.