फ्रिज का ठंडा पानी पीना नहीं है खतरे से खाली, होते हैं ये नुकसान

01 May 2024

Credit: India Taday

गर्मियों के मौसम में अधिक तापमान में ठंडा पानी पीना लोगों को गर्मी से राहत दिलाता है.

Credit: AI

गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए लोग लिक्विड ड्रिंक का सेवन करते हैं.

Credit: AI

जिसमें साधारण पानी के साथ ही लोग लस्सी, जूस और नारियल पानी समेत तरह तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते हैं

Credit: AI

विशेषज्ञों के मुताबिक, हाइड्रेटेड रहने के लिए कम से कम आठ से 10 गिलास पानी पीना बेहद जरूरी होता है

Credit: AI

लेकिन पानी पीते समय उसके सही तापमान का होना भी जरूरी है, पानी के तापमान का असर स्वास्थ्य पर होता है.

Credit: AI

आयुर्वेद में ठंडे पानी को सेहत के लिए हानिकारक बताया गया है. खासकर फ्रिज के ठंडे पानी से हर कीमत पर बचना चाहिए.

Credit: AI

धूप से आने के बाद, व्यायाम करने के बाद या खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने से शरीर पर बुरा असर पड़ता है.

Credit: AI

ठंडा पानी रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं.

Credit: India Today

ठंडा पानी गले में खराश का कारण बनता है. जिससे गले में बलगम, सर्दी और गले में सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: India Today