(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
चैत्र नवरात्रि में माता रानी के स्वागत के लिए पूजा की तैयारी होती है, अखंड ज्योति जलाई जाती है.
भक्तगण पूरे समर्पण के साथ उपवास रखते हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है.
इस दिन सही रंग के कपड़े पहनने से न केवल धार्मिक महत्व बढ़ता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पीले या नारंगी रंग की साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है.
मां शैलपुत्री की कृपा पाने के लिए पीली साड़ी पहनें. यह रंग मन को शांत रखता है और सकारात्मकता लाता है.
यह रंग ऊर्जा, भक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक है. यह नवरात्रि व्रत में एक नई ऊर्जा भरता है.
नवरात्रि में बिंदी और सिंदूर का खास महत्व होता है. यह सौभाग्य का प्रतीक माने जाते हैं.
सादगी भरे रूप में तैयार होना नवरात्रि की पवित्रता को बनाए रखता है यानी इस दिन के लिए काजल, बिंदी और सिंदूर काफी है.
पूजा करते वक्त खुले बालों की जगह चोटी या जुड़ा बनाना बेहतर माना जाता है.