g4638df0c0 1743089865

इन घरेलू नुस्खे से मोती जैसे चमकने लगेंगे दांत

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

g99db1d13d 1743089866

यदि आप अपने दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से दांत मोती से सफेद हो जाएंगे.

photo 1522 1743090042

आप सरसों के तेल में काला नमक मिलाकर इस मिश्रण से अपने दांतों की सफाई ब्रश या उंगली के जरिए कर सकते हैं. पीले दांत सफेद हो जाएंगे.

pexels pho 1743089970

सफेद सिरका से भी आप अपने दांतों को चमका सकते हैं. एक चम्मच सफेद सिरका को आधे गिलास पानी में मिलाकर इससे रोज कुल्ला करें. कुछ ही दिनों में दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा. 

pexels pho 1743089970 1

आप अपने पीले दांतों को स्ट्रॉबेरी और बेकिंग सोडा से भी चमका सकते हैं.

gc5cd5cd82 1743089867

सबसे पहले स्ट्रॉबेरी मैश करें और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें. पीले दांत सफेद हो जाएंगे. 

gbc0454b4f 1743089865

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दांतों को सफेद और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं.

gc5284da78 1743089865

हर दिन सुबह खाली पेट एक चम्मच नारियल तेल को 10-15 मिनट तक मुंह में घुमाएं. फिर इसे थूककर गुनगुने पानी से कुल्ला करें. ऐसा कुछ दिनों तक करने से पीले दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे.

photo 1583 1743090363

अर्जुन की छाल को आयुर्वेद में प्राकृतिक टूथपेस्ट कहा गया है. अर्जुन की छाल को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. रोज मंजन की तरह इसका इस्तेमाल करें. यह दांतों का पीलापन हटाने के साथ मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है.

photo 1616 1743090364

अदरक का रस और सेंधा नमक का पेस्ट बनाकर दांतों पर उंगलियों से मलें. ऐसा करने से कुछ दिनों में दांत चमकने लगेंगे.