दूध देने वाली बकरी को रोजाना कैसे दें सही खुराक

05 May 2024

Pic Credit: Pinterest

दूध देने वाली बकरी को भी ज्यादा खुराक की जरूरत होती है 

Credit: Pinterest

एक लीटर तक दूध देने वाली बकरी को हर रोज 300 ग्राम तक दाना खिलाना चाहिए

Credit: Pinterest

300 ग्राम दाना दिन में कम से कम दो बार में खिलाएं 

Credit: Pinterest

साथ ही हरा और सूखा चारा मिलाकर भी खिला सकते हैं

Credit: Pinterest

सूखे और हरे चारे को मिलाकर दिनभर में बकरी को करीब 4 किलो तक खिलाएं

Credit: Pinterest

सामान्य मौसम में 20 किलो वजन की बकरी को 700 ml तक पानी पिलाना चाहिए

Credit: Pinterest

वहीं गर्मी के मौसम में पानी की यही मात्रा डेढ़ गुनी कर देनी चाहिए

Credit: Pinterest

गोट एक्सपर्ट की मानें तो बकरियां दूसरे बड़े जानवरों की तरह एक बार में पेट नहीं भरतीं

Credit: Pinterest

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा से रिटायर्ड एचए तिवारी ने किसान तक को ये जानकारी दी है

Credit: Pinterest