NIKKI ARBAAZ 3ITG 1746162975322

Ex गर्लफ्रेंड ने किया प्रेग्नेंसी का दावा, निक्की को बॉयफ्रेंड पर हुआ शक? बोलीं- बर्बाद किया

AT SVG latest 1

2 May 2025

Credit: Instagram

NIKKI ARBAAZ 8ITG 1746162985309

बिग बॉस मराठी 5 में निक्की तंबोली को खूब लाइमलाइट मिली थी. शो में उनकी एक्टर अरबाज पटेल संग नजदीकियों की चर्चा रही.

निक्की का खुलासा

NIKKI ARBAAZ 11ITG 1746162990892

शो से निकलने के बाद दोनों ने अपने प्यार को कुबूला. वे डेट कर रहे हैं. लेकिन उनके रिश्ते को काफी टफ फेज से गुजरना पड़ा था.

NIKKI ARBAAZ 10ITG 1746162989319

दरअसल, अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने की खबरें उड़ी थीं. इस कंट्रोवर्सी का निक्की-अरबाज ने अपने रिश्ते पर फर्क नहीं पड़ने दिया था.

NIKKI ARBAAZ 7ITG 1746162983336

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में निक्की ने बताया बीबी मराठी से बाहर आने के बाद अरबाज ने अपनी जिंदगी के बारे में उन्हें सब कुछ बताया था.

NIKKI ARBAAZ 2ITG 1746162973304

उन्होंने कभी अरबाज की लॉयलटी पर शक नहीं किया था. निक्की के मुताबिक, उनकी एक्स ने प्रेग्नेंट होने का दावा कर फेक कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी.

NIKKI ARBAAZ 4ITG 1746162977324

वो कहती हैं- वो विवाद काफी बुरा था. अरबाज अतीत में उस लड़की के साथ था. उसने अरबाज को बर्बाद कर दिया था. उस लेडी के प्रेग्नेंट होने की न्यूज फेक थी.

''ऐसे आरोप कौन लगाता है? कोई ऐसा नहीं कहता. अगर आप किसी से प्यार करते हो, लेकिन सामने वाला आपके साथ नहीं रहना चाहता. तो आप ऐसी बातें बोलोगे?''

NIKKI ARBAAZ 1ITG-1746162971680

NIKKI ARBAAZ 1ITG-1746162971680

NIKKI ARBAAZ 6ITG 1746162981308

''आपने ऐसी बातें कहीं. इसका मतलब आपको प्यार नहीं था. ऑब्सेशन था उस शख्स को पाने का. ये आपका पोजेसिव नेचर था. क्योंकि प्यार में ऐसा नहीं होता.''

NIKKI ARBAAZ 1ITG 1746162968998

निक्की और अरबाज साथ में खुश हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. निक्की बीबी मराठी से पहले बिग बॉस 14 में दिखी थीं. यही से उन्हें फेम मिला.

वर्कफ्रंट पर वो खतरों के खिलाड़ी 11 कर चुकी हैं. उन्हें हाल ही में कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया. जहां वो शो जीतने से चूकीं.