dehydrate_foods

इंडियन फूड जो भूख तो मिटा रहे मगर प्यास...

08 May 2025

Author: Ritika

1695637095493_lallantop-logo_(1)
pexels aditya mara 425995080 17223835ITG 1746685631900

भारतीय खाने का स्वाद काफी अच्छा होता है. लेकिन यही स्वाद आपको गर्मी के मौसम में नुकसान भी पहुंचा सकता है.

भारतीय खाना

Image Credit: Pexels

pexels ak photography 7812134ITG 1746685616091

टेस्ट के लिए अचार खाना सही है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी और गर्मी में थकान हो सकती है

अचार

Image Credit: Pexels

pexels dashingvinit 16171917ITG 1746685621646

चाट में नमक, मसाले और तीखी चटनी की मात्रा ज्यादा हो जाती है. गर्मी में इसका अधिक सेवन किया जाए तो शरीर हाइड्रेट हो सकता है.

चाट

Image Credit: Pexels

pexels saveurssecretes 6576317ITG 1746685601013

पैकेट में बंद नमकीन में सोडियम की मात्रा ज्यादा होने की वजह से गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

नमकीन

Image Credit: Pexels

pexels polina tankilevitch 6419694ITG 1746685604171

मसाला पापड़ खाने के अपने मजे हैं, लेकिन इसमें नमक और मसाले ज्यादा होने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

मसाला पापड़

Image Credit: Pexels

pexels snappr 29850004ITG 1746685598376

मिर्च और काली मिर्च जैसे मसाले शरीर का तापमान बढ़ाते हैं. इससे ज्यादा पसीना आता है. मसालेदार खाना फ्लूड लॉस को तेज कर सकता है.

मसालेदार खाना

Image Credit: Pexels

pexels ali dashti 506667798 17650171ITG 1746685609287

नॉन-वेज में तेल, नमक और मसालों का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है. ये इंग्रीडिएंट्स प्यास बढ़ाने के साथ ही शरीर में गर्मी भी बढ़ाते हैं. 

नॉन-वेज

Image Credit: Pexels

pexels larissafarber 30975332ITG 1746685749254

गर्मियों में चाय या कॉफी का ज्यादा सेवन भी डिहाइड्रेशन की वजह बन सकता है.

Beverages

Image Credit: Pexels