17 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अभी तक दो बार ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं.
लहरें से बात करते हुए अरुणा ने बताया कि उन्होंने दोनों बार चुपचाप ही कैंसर से जंग लड़ी है. पहली बार उन्हें शूटिंग करते हुए महसूस हुआ था कि कुछ गड़बड़ है. बाद में वो दिक्कत कैंसर निकली.
अरुणा ईरानी ने कहा, 'ऐसे ही एक दिन शूटिंग कर रही थी. पता नहीं मुझे कैसा पता लगा पर मैंने बोला- मुझे कुछ लग रहा है.' एक्ट्रेस, डॉक्टर के पास पहुंचीं तो उन्हें अपने ब्रेस्ट में गांठ का पता चला.
डॉक्टर से अरुणा ने इस गांठ को तुरंत हटाने के लिए कहा था. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें कीमोथेरेपी करने की सलाह दी. अरुणा से साफ मना कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे पर्दे पर उनकी इमेज पर असर होगा.
अरुणा ने बताया, 'फिर डॉक्टर ने कहा कि आपको एक गोली लेनी होगी और मैंने उसे चुना क्योंकि मैं काम कर रही थी. अगर मैं अपने बाल खो दूंगी तो शूटिंग कैसे करूंगी?'
sआल 2020 में कोविड से पहले अरुणा ईरानी का कैंसर वापस लौट आया था. हालांकि इस बार उन्होंने पिछली गलती को दोहराने के बजाए कीमोथेरेपी की थी.
उन्होंने कहा, 'मेरी ही गलती थी, पहले कीमोथेरेपी नहीं ली थी. इस बार मैंने ये ली.' एक्ट्रेस ने कहा कि अब कीमोथेरेपी पहले से एडवांस हो गई है. आपके बाल झड़ते हैं लेकिन जल्द उग भी जाते हैं.
अरुणा ईरानी ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उन्हें 60 की उम्र में डायबिटीज हो गया था. डॉक्टर ने उन्हें यहां तक बोल दिया था कि उनकी किडनी खराब हो चुकी हैं.
अरुणा ईरानी ने 1961 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'गंगा जमुना' थी. उन्हें अभी तक हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा को मिलाकर 500 फिल्मों से ज्यादा में देखा जा चुका है. वो टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम रही हैं.