Aruna Irani 1ITG 1750160404042

'शूटिंग कैसे करूंगी', कैंसर के इलाज में एक्ट्रेस ने की लापरवाही, फिर उठाईं मुश्किलें

AT SVG latest 1

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

aruna irani 4ITG 1750161485737

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अभी तक दो बार ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं.

अरुणा को हुआ था कैंसर

aruna irani 1ITG 1750161489782

लहरें से बात करते हुए अरुणा ने बताया कि उन्होंने दोनों बार चुपचाप ही कैंसर से जंग लड़ी है. पहली बार उन्हें शूटिंग करते हुए महसूस हुआ था कि कुछ गड़बड़ है. बाद में वो दिक्कत कैंसर निकली.

aruna irani 2ITG 1750161491748

अरुणा ईरानी ने कहा, 'ऐसे ही एक दिन शूटिंग कर रही थी. पता नहीं मुझे कैसा पता लगा पर मैंने बोला- मुझे कुछ लग रहा है.' एक्ट्रेस, डॉक्टर के पास पहुंचीं तो उन्हें अपने ब्रेस्ट में गांठ का पता चला.

aruna irani 3ITG 1750161483622

डॉक्टर से अरुणा ने इस गांठ को तुरंत हटाने के लिए कहा था. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें कीमोथेरेपी करने की सलाह दी. अरुणा से साफ मना कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे पर्दे पर उनकी इमेज पर असर होगा.

aruna irani 6ITG 1750138544288

अरुणा ने बताया, 'फिर डॉक्टर ने कहा कि आपको एक गोली लेनी होगी और मैंने उसे चुना क्योंकि मैं काम कर रही थी. अगर मैं अपने बाल खो दूंगी तो शूटिंग कैसे करूंगी?'

aruna irani 5ITG 1750161487747

sआल 2020 में कोविड से पहले अरुणा ईरानी का कैंसर वापस लौट आया था. हालांकि इस बार उन्होंने पिछली गलती को दोहराने के बजाए कीमोथेरेपी की थी.

aruna irani 9ITG 1750134059125

उन्होंने कहा, 'मेरी ही गलती थी, पहले कीमोथेरेपी नहीं ली थी. इस बार मैंने ये ली.' एक्ट्रेस ने कहा कि अब कीमोथेरेपी पहले से एडवांस हो गई है. आपके बाल झड़ते हैं लेकिन जल्द उग भी जाते हैं.

aruna irani 5ITG 1750134051161

अरुणा ईरानी ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उन्हें 60 की उम्र में डायबिटीज हो गया था. डॉक्टर ने उन्हें यहां तक बोल दिया था कि उनकी किडनी खराब हो चुकी हैं.

aruna irani 1ITG 1750134045046

अरुणा ईरानी ने 1961 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'गंगा जमुना' थी. उन्हें अभी तक हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा को मिलाकर 500 फिल्मों से ज्यादा में देखा जा चुका है. वो टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम रही हैं.