3 बच्चों की मां 47 की उम्र में सिर्फ एक चीज से रहती हैं फिट, बताया टोंड फिगर का सीक्रेट

पुरुष हो या महिला, जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उनकी फिटनेस कम होती जाती है.

उम्र और फिटनेस

Credit: Instagram

कई लोग फिटनेस को मेंटेन करने की कोशिश तो करते हैं लेकिन कर नहीं पाते. लेकिन एक महिला ऐसी भी है जो 47 की उम्र में भी उम्र को मात दे रही है.

47 की उम्र में सुपरफिट

Credit: Instagram

शॉकिंग बात यह है कि यह महिला 3 बच्चों की मां है और उसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता. वह देखने में 20-22 साल की लड़की जैसी दिखती है.

Credit: Instagram

47 साल की इस महिला का नाम एलिस हैचर (Alice Hatcher) है जो कैलिफोर्निया की रहने वाली है. इस महिला ने बताया है कि उसने उम्र को मात कैसे दे रही है.

Credit: Instagram

एलिस काफी अच्छी डांसर भी है. उन्हें इंस्टाग्राम रील्स पर एक खास प्रकार का डांस करते हुए देखा जाता है जिसमें लोअर बॉडी के मूवमेंट ही अधिक होते हैं. इस डांस को 'The Shuffle' कहते हैं.

Credit: Instagram

The Shuffle एक डांस फॉर्म है जिसे आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) पर किया जातका है जिसमें हाउस, टेक्नो और ड्रम और बास शामिल होते हैं.

Credit: Instagram

1980 के दशक में शुरू हुए इस डांस में रनिंग मैन और टी-स्टेप सहित कई स्टेप्स शामिल होते हैं जो इसे काफी स्पेशल बनाते हैं.

Credit: Instagram

एलिस का दावा है कि जब वह 42 साल की थी, तब उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ को सही रखते हुए शफलिंग शुरू कर दी थी. इससे उसे काफी अच्छा महसूस होता है.

Credit: Instagram

एलिस के लिए यह काफी अच्छी एक्सरसाइज है. इस डांस को करने से उसे काफी खुशी मिलती है. इसे करने के लिए कोई इक्यूपमेंट की जरूरत नहीं होती. बस स्टेप्स सीखने की जरूरत होती है.

Credit: Instagram

रिसर्च के मुताबिक, कोई भी ऐसी एक्टिविटी जिससे आपकी हार्टरेट बढ़ती है, कार्डियो कहलाती है. शफल डांस तेज स्पीड से किया जाता है और इससे भी हार्ट रेट हाई होती है इसलिए यह भी काफी अच्छी कार्डियो एक्सरसाइज है.

Credit: Instagram

शफलिंग से कॉडिनेशन, बैलेंस और कैलोरी बर्न में मदद मिलती है जो काफी इंटेंसिटी के साथ किया जाता है.

Credit: Instagram