PTI03 25 2 1745954022

भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर

(Photo Credit: PTI)

PTI04 03 2 1745954025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

PTI04 20 2 1745953980 1

पाकिस्तान किसी भी क्षेत्र में भारत से मुकाबला करने की हैसियत नहीं रखता लेकिन आतंक का सहारा लेकर भारत में निहत्थे लोगों को निशाना बनाता रहा है. 

PTI03 24 2 1745953981

आजादी के बाद से पाकिस्तान ने 1965, 1971 और 1999 में तीन जंग लड़ी हैं और तीनों बार भारतीय सेना ने उसको धूल चटा दी.

PTI04 25 2 1745953735 1

पाकिस्तान में अड्डा बनाए बैठे आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके भी भारतीय सेना के जांबाजों ने अपना शौर्य दिखाया है.

Jony Ive 2025 04 29T201848557ITG 1745954255835

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. इसमें गौरी और शाहीन मिसाइलें शामिल हैं.

image

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की अप्रैल 2025 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास लगभग 180 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास नई पीढ़ी के अत्याधुनिक परमाणु हथियार हैं, जो पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों को निशाना बना सकते हैं.

image

भारत के पास पृथ्वी मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 350 किमी है. अग्नि-1 की रेंज 700 किमी, अग्नि-II 2000 किमी और अग्नि-III की रेंज 3000 किलोमीटर है. अग्नि-V की रेंज 5000-7500 किमी है.

image

भारत के पास 4201 टैंक हैं जबकि पाकिस्तान के पास 2627 टैंक हैं. भारत के पास एयरक्राफ्ट कैरियर 2 हैं जबकि पाक के पास एक भी नहीं है.

PTI04 25 2 1745953735 2

भारत के पास 14 लाख 55 हजार 550 एक्टिव सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 6 लाख 54 हजार एक्टिव सैनिक हैं.

PTI03 24 2 1745953982

भारत के रिजर्व सैनिकों की संख्या 11 लाख 55 हजार है. पाकिस्तान के पास 5 लाख 50 हजार रिजर्व सैनिक हैं. पैरामिलिट्री फोर्स भारत के पास जहां 25 लाख 27 हजार सैनिकों की क्षमता है वहीं पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है.