raja on third marriage 6ITG 1745410389624

2 तलाक-एग्रेसिव इमेज ने बर्बाद किया करियर, काम मिलना हुआ बंद, एक्टर का छलका दर्द

AT SVG latest 1

23 Apr 2025

Credit: Instagram

raja on third marriage 3ITG 1745410383670

एक्टर राजा चौधरी सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. लेकिन अपने करियर में सफलता को नहीं छू पाएं.

करियर में क्यों पिछड़े राजा?

raja on third marriage 7ITG 1745410391606

टीवी शोज में साइड रोल में सिमट गए. राजा का मानना है करियर में पिछड़ने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है.

raja on third marriage 1ITG 1745410377935

ईटाइम्स संग बातचीत में राजा ने कहा- जितना मैं डिजर्व करता था, उस हिसाब से मुझे काम नहीं मिला. मुझे लेकर हुई निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से ऐसा हुआ.

raja on third marriage 9ITG 1745410395630

लोग मुझे मिले बिना सोच लेते थे कि मैं समस्या खड़ी करता हूं. अगर ऐसा होता तो क्यों सीरियल तेनाली राम के मेकर्स मेरे साथ दोबारा से काम करते?

मुझे लेकर लोगों की एक खास विचारधारा की वजह से मैंने प्रोफेशनली मुश्किलें देखीं. राजा ने माना कि शराब की लत उनकी लाइफ की बड़ी समस्या रही है.

raja on third marriage 2ITG-1745410381726

raja on third marriage 2ITG-1745410381726

raja on third marriage 4ITG 1745410385623

इसका एहसास उन्हें काफी बाद में हुआ. इस आदत को छोड़ने के बाद वो पॉजिटिव चीजों पर फोकस करने लगे. उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स में बिजी रखा.

अपने आप को उन्होंने पुश किया. राजा के मुताबिक, वो साल 2021 से सोबर जिंदगी जी रहे हैं. अब वो पहले से ज्यादा खुश और शांत हैं.

AQPl2QZLCd3yHzdwTicFVzJ4aI1eaY1uBpThw_6VAnyGziP2QsOsIJ3zFVD6wIJgknY18XK9LXWAHEWwnKWk5n2UITG-1745410473708

AQPl2QZLCd3yHzdwTicFVzJ4aI1eaY1uBpThw_6VAnyGziP2QsOsIJ3zFVD6wIJgknY18XK9LXWAHEWwnKWk5n2UITG-1745410473708

raja on third marriage 2ITG 1745410379716

इस रिकवरी के लिए राजा ने अपनी फैमिली को क्रेडिट दिया है. उनके पेरेंट्स ने उनका मुश्किल वक्त में साथ दिया, तभी वो शराब से दूर हो पाए.