sidhu salman 10ITG 1749542557142

सिद्धू की कपिल के शो में वापसी, गेस्ट बनेंगे सलमान खान, क्रिकेटर्स भी मचाएंगे धमाल

AT SVG latest 1

10 June 2025

Credit: Instagram

kapil 1ITG 1749449204240

ओटीटी पर जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' अपने तीसरे सीजन के साथ फिर से लौट रहा है. 

कपिल के शो में दिखेंगे सलमान 

kapil 10ITG 1749449218818

शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर होगा. लेकिन सबसे खास बात ये है कि करीब 6 साल के लंबे गैप के बाद नवजोत सिंह सिद्धू शो में लौट रहे हैं. 

शो के ऑफिशियल प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और खुशी सातवें आसमान पर है. फैंस शो का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 

kapil 1ITG-1749449200876

kapil 1ITG-1749449200876

sidhu salman 11ITG 1749542558582

शो के ऑन एयर होने से पहले अब नवजोत सिंह सिद्धू ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, सिद्धू ने सेट से कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं.

sidhu salman 2ITG 1749542543558

फोटोज में सिद्धू संग बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं. सलमान के अलावा तस्वीरों में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह को भी देखा जा सकता है. 

sidhu salman 5ITG 1749542548333

सभी सितारों को एक साथ देखकर फैंस का मानना है कि शायद इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान समा बांधने वाले हैं. 

sidhu salman 8ITG 1749542553034

नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा की टीम संग सलमान खान को देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस बेताबी से प्रीमियर एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. 

sidhu salman 13ITG 1749542561506

सलमान और शो की टीम संग फोटोज शेयर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्शन में लिखा- ग्रेट खान के साथ....सुल्तानों के सुल्तान. 

sidhu salman 4ITG 1749542546849

बता दें कि सलमान खान के अलावा कपिल के शो में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की कास्ट और कई बड़े इंडियन क्रिकेटर्स भी शो में गेस्ट बनकर पहुंचेंगे.