'शाबाश DK, वर्ल्ड कप खेलना है', रोहित ने कही ऐसी बात, देखते रह गए ईशान, VIDEO

12 APR 2024 

Credit: PTI, IPL, BCCI

आईपीएल 2024 का मैच नंबर 25 मुंबई इंड‍ियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ.  

इस मुकाबले में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था. ज‍िसे हार्द‍िक पंड्या एंड कंपनी ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवर्स में चेज कर लिया.

तीन मैचों में हार के बाद यह मुंबई इंड‍ियंस की लगातार दूसरी जीत रही. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु की 6 मैचों में पांचवीं पराजय रही. 

इस मैच में भले ही बेंगलुरु को हार मिली हो लेकिन द‍िनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से रंग जमाया और  23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली. 

RCB के दिनेश कार्तिक जब मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने उनको मैच के दौरान कहा 'शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी...'. 

यह सब पास में खड़े मुंबई इंड‍ियंस के विकेटकीपर ईशान किशन भी सुन रहे थे. इस पर उनका रिएक्शन देखने लायक था. 

दरअसल, ईशान किशन भी आईपीएल में अपनी विकेटकीप‍िंग और बल्लेबाजी के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आने के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं. 

ईशान किशन को हाल ही में BCCI ने उनको घरेलू क्रिकेट में ना खेलने के बाद अपनी एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. 

लेकिन ईशान ने 11 अप्रैल को हुए मुकाबले में RCB का धागा खोल दिया और 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. 

ईशान ने अब तक खेले गए IPL 2024 के 5  मुकाबलों में 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं.

वहीं द‍िनेश कार्तिक ने इस आईपीएल सीजन के 6 मैचों में 143 रन 190.66 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. कार्तिक अंत में आकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

कार्तिक आख‍िरी बार टीम इंड‍िया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखे थे. यह मुकाबला 2 नवंबर 2022 को बांग्लादेश के ख‍िलाफ था.  

द‍िनेश कार्तिक बारे में अक्सर यही कहा जाता है, वो कहीं भी हों लेकिन वो किसी ना किसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंड‍िया में आ ही जाते हैं. 

ऐसे में टीम इंड‍िया के कप्तान रोहित ने जो कुछ RCB के मैच के दौरान कहा उससे एक बार फ‍िर कार्तिक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सवाल है क‍ि क्या कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए द‍िखेंगे.