cropped Hair oil

लंबे और घने होंगे बाल, पानी में मिलाकर लगाएं यह चीज़

gnttv com logo

(Photos Credit: Pixabay)

cropped Hair 2

कई भारतीय मौजूदा दौर में अपने बाल लंबे और घने रखने में संघर्ष कर रहे हैं.

cropped hair

अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपको अपने बालों में एक यह चीज़ लगानी चाहिए.

image

यह चीज़ है गिलोय, जिसे आप पानी में मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे अप्लाई करने का सही तरीका. 

सबसे पहले एक बर्तन में 6-7 गिलोय के पत्ते डाल लें. इसके बाद इसमें एक चम्मच नीम का पाउडर डालें. 

फिर इसमें चार लॉन्ग डालें. और दो ग्लास पानी भी. इन सब चीज़ों को सात मिनट के लिए उबालें. इससे गिलोय का पानी तैयार हो जाएगा. 

इस पानी को आप एक बर्तन में स्टोर कर लें और ज़रूरत के अनुसार अपने बालों में लगाएं. 

इसे आप हफ्ते में 1-2 बार अपने बालों में डालें. नहाने से 30-45 मिनट पहले बालों में इसकी मालिश करें और फिर बालों को धो लें. 

इससे आपके बालों की जड़ें मज़बूत होंगी और ये बैक्टीरिया से भी बचे रहेंगे. इससे आपके बाल लंबे और घने होंगे. 

ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल ज़्यादा न करें वरना बालों में ड्राईनेस हो सकती है. अगर आप किसी तरह की एलर्जी महसूस करते हैं तो डॉक्टर से ज़रूर मिल लें.