Gemini Generated Image ornnfeornnfeornnITG 1748594106484

इन 5 राशि वालों को बहुत जल्दी लगती है बुरी नजर, तकलीफों से भर जाता है जीवन

AT SVG latest 1

12 June 2025

aajtak.in

black magicITG 1748594392553

ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर और काले जादू को विशेष महत्व दिया जाता है. जब किसी की सोच, स्वभाव और संपर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे नजर लगना कहते हैं.

Sad woman

ज्योतिषविद मानते हैं कि कई ऐसी राशियां होती हैं जिनको बुरी नजर बहुत जल्दी लग जाती है. कहते हैं कि ये राशियां बहुत ही ज्यादा भावुक और आकर्षित होती हैं. 

horoscopeITG 1746434422142

तो चलिए उन राशियों के बारे में जानते हैं जिन्हें बुरी नजर बहुत जल्दी लगती है.

kanyaITG 1747387556228

कर्क राशि वाले बहुत ही ज्यादा भावुक होते हैं. इन्हें अक्सर दूसरों की जलन वाली भावनाएं महसूस होने लगती हैं. जब ये बुरी नजर के प्रभाव में आते हैं, तो इन्हें मूड स्विंग और चिंता से जुड़ी  समस्याएं होने लगती हैं.

कर्क

singhITG 1747387562540

सिंह राशि के लोग आत्मविश्वासी और आकर्षक होते हैं. लेकिन, इनका अहंकार और दिखावा इन्हें दूसरों की जलन का शिकार बना सकता है. जब इन लोगों को बुरी नजर लगती है तो ये भी सेहत से जुड़ी समस्याएं झेल सकते हैं.

सिंह

mithunITG 1747387560921

मिथुन राशि के लोग चंचल और बुद्धिमान होते हैं. लेकिन, इनकी बेचैनी से ये नकारात्मक ऊर्जा का शिकार बन सकते हैं.

मिथुन

vrishchikITG 1747387571193

वृश्चिक राशि के लोग मजबूत इच्छाशक्ति के लिए जाने जाते हैं. अक्सर ये लोग बुरी नजर का शिकार आसानी से हो जाते हैं.  बुरी नजर लगने से इनको मूड स्विंग और जलन होने से परेशानियां होती हैं.

वृश्चिक

meenITG 1747387557661

मीन राशि के लोग बेहद संवेदनशील और  आध्यात्मिक होते हैं. इन लोगों को भी नजर बहुत ही जल्दी लगती है. 

मीन