26 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

ऐसे चार्ज करते हैं फोन? चोरी हो जाएगी फोटो, जानें वजह

क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर अपना स्मार्टफोन चार्ज करते हैं? कई बार इमरजेंसी में हमें इसे पब्लिक प्लेस पर चार्ज में लगाना पड़ता है.

रेलवे स्टेशन, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो और बस स्टैंड पर आपको पब्लिक चार्जिंग सॉकेट आसानी से मिल जाएंगे.

ऐसे में ज्यादातर लोग पब्लिक चार्जिंग सॉकेट का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या हो अगर कोई आपके फोन को इस चार्जिंग सॉकेट की मदद से हैक कर ले.

हैकर्स आपके फोन को नहीं बल्कि पूरे चार्जिंग सॉकेट को ही हैक कर लेते हैं. 

जैसे ही आप किसी हैक्ड चार्जिंग सॉकेट में अपना स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए पल्ग-इन करते हैं. हैकर्स आपके फोन को हैक कर लेते हैं.

इससे आपके फोन में मौजूद फोटो की भी चोरी हो सकती है. 

इससे बचने के लिए आप अपने साथ एक पावर बैंक लेकर चले. इसे इमरजेंसी के समय भी यूज किया जा सकता है. 

चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल डेटा ट्रांसफर करने के लिए हैकर्स कर लेते हैं. 

इस तरह के हैंकिंग को Juice Jacking कहा जाता है. इस हैकिंग को पहली बार 2011 में स्पॉट किया गया था.