13 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
लेकिन उनकी बर्थडे पार्टी आज से ही शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पति रणबीर कपूर और पैपराजी के साथ किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस वीडियो में केक काट रही हैं. उनके पति रणबीर पास में खड़े होकर हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए तालियां बजा रहे हैं.
WhatsApp Video 2025-03-13 at 124031 PMITG-1741863420286
WhatsApp Video 2025-03-13 at 124031 PMITG-1741863420286
आलिया सबसे पहले केक काटकर रणबीर को खिलाती हैं. तो वहीं, रणबीर शरारत करते हुए आलिया को केक खिलाने के बजाए उनकी नाक पर लगा देते हैं.
इसके बाद रणबीर, आलिया के माथे पर Kiss करके उनपर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. दोनों की क्यूटनेस फैंस को काफी पसंद आ रही है.
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2022 में शादी की थी. इसी साल नवंबर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था.
कपल साथ मिलकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आने वाला है. इस फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में होंगे.