Screenshot 2025 03 13 161706ITG 1741863430905

आलिया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर पति रणबीर ने लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

AT SVG latest 1

13 Mar 2025

Credit: Instagram

alia bhatt rocky aur rani kii prem kahaniITG 1741278410708

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.

आलिया भट्ट प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन

Screenshot 2025 03 13 161628ITG 1741863432531

लेकिन उनकी बर्थडे पार्टी आज से ही शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पति रणबीर कपूर और पैपराजी के साथ किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस वीडियो में केक काट रही हैं. उनके पति रणबीर पास में खड़े होकर हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए तालियां बजा रहे हैं.

WhatsApp Video 2025-03-13 at 124031 PMITG-1741863420286

WhatsApp Video 2025-03-13 at 124031 PMITG-1741863420286

Screenshot 2025 03 13 161908ITG 1741863423692

आलिया सबसे पहले केक काटकर रणबीर को खिलाती हैं. तो वहीं, रणबीर शरारत करते हुए आलिया को केक खिलाने के बजाए उनकी नाक पर लगा देते हैं.

Screenshot 2025 03 13 161813ITG 1741863426873

इसके बाद रणबीर, आलिया के माथे पर Kiss करके उनपर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. दोनों की क्यूटनेस फैंस को काफी पसंद आ रही है.

alia bhatt ranbir kapoor 2ITG 1740829151406

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2022 में शादी की थी. इसी साल नवंबर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था.

ranbir kapoor raha kapoor alia bhattITG 1740829049615

कपल साथ मिलकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आने वाला है. इस फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में होंगे.