मास्क आमतौर पर 3 तीन के होते है. -क्लॉथ मास्क -सर्जिकल मास्क -N95 मास्क
क्लॉथ और सर्जिकल मास्क का पैलूशैन के कंट्रोल में कोई रोल नहीं है.
पर्टिकुलेट मैटर और गैसियस मैटर जो होते हैं वो सब उन दोनों मास्क से निकल जाते हैं.
एन95 मास्क पार्टिकुलेट मैटर को रोकने में करागर है. वह 95 फीसद पार्टिकुलेट को रोक लेता.
एन95 को जिस तरह से लगाया जाता है वह मुंह को धक लेता है. जिससे पार्टुलेट नहीं क्रॉस हो पाते है.
लेकिन सर्जिकल मास्क ऊपर और नीचे से खुला होता है.
जब इसमें से सांस ली जाती है तो काफी हद तक पार्टिकुलेट गैप में से होकर अंदर चले जाते हैं.
ठीक ऐसा ही क्लॉछ मास्क के साथ भी होता है. वह भी पार्टिकुलेट को रोकने में समर्थ नहीं होता है.