UPSC aspirant sold notes to a scrap dealerITG 1746345430578

UPSC एस्पिरेंट ने रद्दी में बेच दिए नोट्स, वायरल पोस्ट देख लोगों ने ऐसे बढ़ाया हौसला

AT SVG latest 1

04 May 2025

Credit:Credit-@jaiswal_adt

UPSC CENTRE

हर साल लाखों युवा सिविल सेवा की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही कामयाब हो पाते हैं. हार के बाद टूटे सपनों और बिखरी उम्मीदों का दर्द शब्दों से परे होता है.

Credit: Credit name

UPSC EXAMINATION CENTRE

 कुछ इसी कड़वे सच का सामना किया कोलकाता की एक छात्रा अदिति जायसवाल ने, जिन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई.

Credit:  PTII

Aditi Jaiswal

अदिति ने  X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने मेहनत से तैयार किए गए नोट्स और किताबें एक रद्दीवाले को बेच दीं,जिसके उन्हें सिर्फ ₹230 में मिले,जबकि इन स्टडी मटेरियल्स की कीमत ₹1 लाख से ज्यादा थी.

Credit: @jaiswal_adt

UPSC aspirant sold notes to a scrap dealerITG 1746345577087

उन्होंने इसकी फोटो डालते हुए लिखा- नोट्स और किताबें कबाड़ी को दे दीं… जो कहते हैं किसी को दे देती… उन्हें क्या पता, इसका तो नहीं हुआ’ सुनकर कोई क्यों लेना चाहेगा?

Credit: Credit name

UPSC aspirant sold notes to a scrap dealer ITG 1746345714770

उनकी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई. कई लोगों ने उनकी भावनाओं को समझा और समर्थन जताया. किसी ने कहा, दिल तोड़ देने वाला पल है.

Credit: Credit name

UPSC aspirant sold notes to a scrap dealerITG 1746345733749

अदिति ने जब अपने नोट्स बेचकर मिले पैसों की तस्वीर शेयर की, तो लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. किसी ने कमेंट में लिखा – 'मेहनत अनमोल होती है, इसका फल कभी न कभी, कहीं न कहीं ज़रूर मिलता है.

Credit: Credit name

UPSC aspirant sold notes to a scrap dealerITG 1746345808271

वहीं, किसी ने लिखा – आपने वक्त रहते हार मान ली, कई बार ज़िंदगी में हार मान लेना ही बेहतर होता है. कामयाबी सिर्फ सिविल सर्विस पास करने से नहीं मिलती, जिंदगी में इससे भी आगे बहुत कुछ है.

Credit: Credit name