गर्मी में की ये गलतियां, तो बर्बाद हो जाएगा आपका फोन 

18 Apr 2024

गर्मी में आपने कई बार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भी जूझते हुए देखा होगा. खासकर जब ये ओवरहीट हो जाते हैं, तो काम करना बंद कर देते हैं. क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है.

गर्मी से फोन भी होते हैं बेहाल

दरअसल, स्मार्टफोन्स के ओवरहीट हो जाने पर सिस्टम इन्हें रिस्टार्ट करता है. इसकी वजह से आप फोन इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और इसे ठंडा होने का मौका मिलता है. 

क्यों हो जाते हैं बंद? 

गर्मियों में आपको अपने स्मार्टफोन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे आप फोन को खराब होने से बचा सकते हैं. साथ ही आपके फोन की परफॉर्मेंस भी नहीं गिरेगी. 

कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान

गर्मी में पसीना होना आम बात है, लेकिन पॉकेट में रखे आपके स्मार्टफोन के लिए ये आम नहीं है. बेहतर होगा आप फोन को पॉकेट के बजाय बैग में रखें. 

पॉकेट में रखने से बचना चाहिए 

ज्यादा गर्मी होने पर आपको अपने फोन को कुछ देर इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही आप इसे स्विच्ड ऑफ भी रख सकते हैं. ऐसा करने से फोन को ठंडा होने का वक्त मिलेगा. 

रिस्टार्ट करें अपना फोन 

स्मार्टफोन को सीधे धूप में रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके फोन का मदरबोर्ड या दूसरे कुछ हिस्से खराब हो सकते हैं, जिन्हें रिपेयर कराने में मोटा खर्चा आता है.

धूप से बचाना चाहिए 

अगर आप फोन पर गेमिंग कर रहे हैं या फिर कैमरा चला रहे हैं, तो इससे काफी ज्यादा हीट निकलती है. डिवाइस के ज्यादा गर्म होने पर आप इसे एयरप्लेन मोड में रख सकते हैं. 

एयरप्लेन मोड करें ऑन 

हैंडसेट को चार्ज करते हुए भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चार्जिंग के वक्त अगर फोन तकिए के नीचे रखते हैं, तो इससे आग लग सकती है. ऐसा नहीं करना चाहिए. 

चार्जिंग के वक्त ना करें गलती 

अगर आपको लगता है कि फोन को फ्रिज में रखकर तेजी से ठंडा किया जा सकता है, तो ऐसा करके आप अपने फोन को खराब कर सकते हैं. 

फ्रिज में रखकर ना करें ठंडा 

चूंकि रेफ्रिजरेटर में डिवाइस को रखने से तेजी से टेम्परेचर में बदलाव होगा. इससे हैंडसेट खराब हो सकता है. आपको इसे धीरे-धीरे ठंडा होने देना चाहिए.

खराब हो जाएगा फोन