काट लिया गेहूं तो अब खाली खेत से कमाएं पैसे, जानिए कैसे?

09 April 2024

Pic Credit: pinterest

देश के अधिकांश हिस्सों में गेहूं की कटाई होने लगी है

Credit: pinterest

अब मॉनसून आने तक ऐसे ही खाली खेती पड़े रहते हैं

Credit: pinterest

आप गर्मी के दिनों में खाली खेत का बेहतर इस्तेमाल कर कमाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि खाली खेत में कौन सी फलस उगाएं

Credit: pinterest 

गेहूं की कटाई के बाद खाली खेत में दलहनी फसलों की खेती करें

Credit: pinterest

दलहनी फसलों को ना ही अधिक पानी की जरूरत होती ना ही अधिक देखभाल की

Credit: pinterest

इन दिनों उड़द की खेती करना फायदेमंद बताया गया है

Credit: pinterest

उड़द की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई कर अवशेष हटा लें

Credit: pinterest

अब खेत में पानी डालकर पलेवा कर लें और सूखने दें

Credit: pinterest

ध्यान रहे खेत पूरी तरह ना सूखे नमी बनी रहे तभी उड़द की बुआई करें

Credit: pinterest

नमीं जांच कर सींचते रहें, लगभग 90 दिनों में फसल तैयार होती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...