रुपाली गांगुली की BJP में एंट्री, क्या खत्म होगा एक्टिंग करियर, 'अनुपमा' को कहेंगी अलविदा?

2 May 2024

Credit: Instagram

फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली राजनीति में कदम रख रही हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है. दिल्ली हेडक्वार्टर में रुपाली ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली.

एक्टिंग छोड़ेंगी रुपाली?

रुपाली गांगुली के बीजेपी जॉइन करने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है. क्या राजनीति में एंट्री के बाद वो एक्टिंग छोड़ देंगी और 'अनुपमा' शो को अलविदा कहेंगी. 

filmibeat ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि बीजेपी जॉइन करने के बाद भी रुपाली 'अनुपमा' शो का हिस्सा बनी रहेंगी. 

'अनुपमा उनके लिये बच्चे की तरह है और वो कभी उस शो को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकती हैं.'

सूत्रों का कहना है कि वो हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करती हुई आई हैं. राजनीति में आने के बाद भी करियर और घर को बखूबी मैनेज करेंगी. 

राजनीति में आने के बाद भी वो उसी तरह एक्टिंग करियर पर फोकस करेंगी, जैसे कि अब तक करती आई हैं. 

अनुुपमा से पहले रुपाली गांगुली 'संजीवनी: अ मेडिकल बून',  'बिग बॉस' सीजन 1, 'परवरिश' और 'साराभाई वर्सेज साराभाई'  जैसे हिट शो का हिस्सा रही हैं.