image

मानसून में मच्छरों को कैसे रखें दूर

gnttv com logo
image

मानसून का मौसम आते ही ना जाने कहां से कीड़े-मकौड़े बाहर आ जाते हैं. साथ ही इस मौसम में मच्छर बहुत परेशान करते हैं.

image

ऐसे में मच्छरों को दूर कर रात में आराम की नींद लेने के लिए हमारे बताए इन टिप्स को अपनाएं.

image

खाली जगह में पानी पड़ा ना रहने दें. इसमें मच्छर पनप जाते है. जो बाद में परेशान करते हैं.

सोते समय मच्छरजानी का इस्तेमाल करें. साथ ही खिड़कियों को भी जाली से ढक दें. ताकी कीड़े अंदर न आ सकें.

मच्छरों द्वारा काटे जाने से बचने के लिए शरीर पर नीम का तेल लगा लें.

घर में साफ-सफाई बरतें. किसी कोने में मॉइशचर को न रहने दें. इससे मच्छर पनप सकते हैं.

चमकदार सफेद बल्ब का इस्तेमाल न करें. क्योंकि मच्छर इनकी तरफ ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं. हल्की रोशनी का इस्तेमाल करें.

सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किस तरह के कपड़े पहन रहे हैं. इस मौसम में आपको पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए.