gc696ff696 1728630417

लोंग का पानी बनाएगा बालों को घना

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay)

g67909f0cc 1728630438

लंबे-घने बालों की चाह हर कोई रखता है. लेकिन कई बार यह चाह पूरी नहीं होती.

g701f76bc9 1728630318

बालों की समस्या से भी कई लोग जूझते हैं. इसमें बालों में खारिश, बालों का टूटना आदि शामिल है.

ge89c6d95c 1728630340

इन समस्याओं के लिए और बालों को लंबा-घना बनाने के लिए इस नुस्खे को अपनाएं.

gdfe0eecd1 1728630315

लोंग को आयुर्वेद में काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं

ge456156d2 1728630315

सबसे पहले दो कप पानी में 2 चम्मच को डाल कर उबाल लें. 5-6 मिनट के बाद गैस बंद कर दें और पानी को ऐसे ही छोड़ दें.

gfb6ee6a18 1728630418

पानी के ठंडा होने के बाद उसे रातभर ऐसे ही रहने दें. सुबह में पानी को छान लें और एयरटाइट कंटेनर में डाल लें.

g5decea8e8 1728630315

अब बालों में शैंपू कर लें और बाल धो लें. इसके बाद बालों के ऊपर उस पानी से मसाज करें.

g735385c10 1728630418

जड़ों तक पानी को जाने दें और अच्छे से मसाज करें. यह तरीका आपको लंबे-घने बाल पाने में काफी मदद करेगा.