unni_mukundans_marco

वायलेंट सीन्स से भरपूर फिल्म ' मार्को' का सीक्वल नहीं बनेगा

17 June 2025

Author : Ritika

1695637095493_lallantop-logo_(1)
Unni MukundanITG 1750125034256

'मार्को' के सीक्वल पर एक्टर और प्रोड्यूसर उन्नी मुकुंदन ने बताया कि फिल्म का दूसरा पार्ट नहीं बनेगा. उनका कहना है कि फिल्म को उसके बोल्ड कंटेंट के लिए काफी नेगेटिव रिव्यू मिले.

 मार्को 2 सीक्वल

Image Credit: IMDb

kubera_trailer_dhanush

धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की तेलुगु फिल्म 'कुबेरा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक सोशियो पॉलिटिकल ड्रामा है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'कुबेरा' ट्रेलर रिलीज़

Image Credit: IMDb

antara_chapter1_boat_news

'कांतारा चैप्टर वन' फिल्म का एक सीन नाव पर शूट किया जा रहा था. इस दौरान नाव पर ऋषभ शेट्टी और 30 क्रू मेम्बर्स सवार थे. तभी नाव पलट गई. हालांकि, सभी लोगों को बचा लिया गया.

'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग

Image Credit: IMDb

 imtiaz_ali_next_film

इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी वाघ लीड रोल्स में होंगे. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 1940 के दौर में सेट होगी.

इम्तियाज़ अली की फिल्म

Image Credit: IMDb

kannappa_trailer_akshay_kumar

विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर आया है. फिल्म में अक्षय कुमार, भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं. मोहनलाल और प्रभास भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 'कन्नपा' का ट्रेलर

Image Credit: IMDb

golmaal5_update

सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ 'गोलमाल 5' फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही से शुरू हो जाएगी. 

'गोलमाल 5' की शूटिंग

Image Credit: IMDb

housefull_boxoffice_collection

अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' अब तक बॉक्स ऑफिस से 155 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म 06 जून को रिलीज़ हुई थी. 

'हाउसफुल 5' कमाई

Image Credit: IMDb

dwayne_jhnson_breakthrough

खबर है कि Dwayne Johnson एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर Breakthrough में काम करने वाले हैं. स्टूडियो A24 के साथ Johnson का ये दूसरा प्रोजेक्ट है. 

Dwayne Johnson

Image Credit: IMDb