aruna irani 6ITG 1750138544288

एक्ट्रेस ब‍िंदु संग अरुणा का क्यों है सौतेला रिश्ता? एक इंडस्ट्री में मगर नहीं हुई बात

AT SVG latest 1

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

aruna irani 7ITG 1750134055165

अरुणा ईरानी अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने हिंदी समेत कई दूसरी भाषाओं में बेशुमार फिल्में की हैं. 

एक्ट्रेस ने खोला राज

aruna irani 2ITG 1750138548253

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रसे ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस बिंदु संग अपने खराब रिश्तों पर बात की.  

aruna irani 8ITG 1750134057155

'लहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बहन बिंदु संग अपने रिश्ते पर कहा- वो मेरी सौतेली मौसी की बेटी है. 

aruna irani 9ITG 1750134059125

दरअसल, मेरे नाना की दो पत्नियां थीं. एक मेरी मां की मां थीं, मेरी खुद की नानी और एक दूसरी थीं. बिंदु का रिश्ता उनकी दूसरी पत्नी से है. कजिन्स के तौर पर हम कभी एक दूसरे के क्लोज नहीं थे.

aruna irani 3ITG 1750134047941

उनके पापा नानूभाई देसाई एक डायरेक्टर थे. वो हमेशा दूरी बनाकर रखते थे. हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए मेरी मां अक्सर ज्योति मौसी से पैसे उधार लेती थीं, क्योंकि वो अपने बच्चों को भूखा नहीं देख सकती थीं. 

aruna irani 4ITG 1750134049350

अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें हमेशा पैसे लेने के लिए भेजा जाता था. एक्ट्रेस बोलीं- 50 दे दो, 30 दे दो..ऐसा करके मुझे बार-बार भेजा जाता था पैसे लेने के लिए. मगर ये उनको पसंद नहीं था.

aruna irani 10ITG 1750134061234

इसमें कोई बुरी बात नहीं थी. लेकिन उनका कहना था कि तुम हर वक्त पैसे क्यों मांगती रहती हो? इसलिए हमारे बीच दूरियां बनी रहीं.

aruna irani 2ITG 1750134046516

अरुणा ईरानी ने कहा कि इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के बावजूद दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर काम नहीं किया.

aruna irani 1ITG 1750134045046

अरुणा ईरानी बोलीं- जब हम दोनों ही एक्टर्स बन गए, तो बिंदु और मैं कभी करीब नहीं आ पाए, क्योंकि हमने कभी साथ में काम भी नहीं किया. मेकर्स या तो उन्हें कास्ट करते थे या मुझे...इसलिए हम कभी मिल भी नहीं पाते थे.