Zelio Legender Electric scooter ampITG 1750225395947

7.5 रुपये में 150KM का सफर! 65 हजार में लॉन्च हुआ ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

AT SVG latest 1

18 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

edwITG 1750225440277

ज़ेलियो ई-मोबिलिटी (Zelio E Mobility) ने अपने लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लीजेंडर (Legender) का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. 

Zelio Legender Scooter

Zelio E Mobility Legender Glossy Green image 03ITG 1750225486687

नए Legender स्कूटर के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस जेल बैटरी वेरिएंट (Gel Battery) 32AH वेरिएंट की कीमत 65,000 रुपये है.

3 वेरिएंट में पेश हुआ स्कूटर

Zelio E Mobility Legender Glossy Grey image 01ITG 1750225512682

लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट के साथ आने वाले 60V/30A वेरिएंट की कीमत 75,000 रुपये है. वहीं 74V/32A वेरिएंट की कीमत 79,000 रुपये तय की गई है.  

अन्य वेरिएंट की कीमत

ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें रस्‍टी ऑरेंज, ग्लॉसी ग्रीन और ग्लॉसी ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं.

3 कलर ऑप्शन

नए फेसलिफ्टेड Legender स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह एक बार फुल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. 

150 किमी की ड्राइविंग रेंज

इसमें 60/72V का हाई-पावर BLDC मोटर दिया गया है और यह एक बार चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है. 

1.5 यूनिट बिजली की खपत

इसका कुल वजन 98 किलोग्राम है, और यह 150 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है. साथ ही, इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी दौड़ सकता है.

150 किग्रा पेलोड क्षमता

इसकी चार्जिंग टाइम की बात करें तो लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जबकि जेल बैटरी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 8 घंटे का वक्त लगता है.

4 घंटे में फुल चार्ज

ZELIO के को-फाउंडर कुनाल आर्य ने कहा, "अब Legender में और ज्यादा आकर्षक ग्राफिक्स, कम्फर्टेबल डिजाइन और फ्यूचर-रेडी फीचर्स दिए गए हैं."

ज्यादा फीचर्स का दावा

नया Legender में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, 12 इंच के अलॉय व्हील्स, एक पावरफुल रियर हब मोटर दिया गया है.

12 इंच के अलॉय व्हील

स्कूटर के सामने टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे ड्यूल स्प्रिंग-लोडेड सस्पेंशन दिया गया है जिससे खराब सड़कों पर भी कम्फर्टेबल राइड मिलती है.

कैसा है सस्पेंशन

इसके अलावा स्टाइलिश LED हेडलैम्प, टेललैम्प और इंडिकेटर इसकी लुक को और मॉडर्न बनाते हैं. डिजिटल डैशबोर्ड आपको सभी जरूरी जानकारी देता है. 

लुक और डिज़ाइन

इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं जैसे, कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट डिटेक्शन, प्रॉक्सिमिटी लॉक-अनलॉक, पार्क असिस्ट, फॉलो-मी-होम लाइट्स, SOS अलर्ट्स, क्रैश और फॉल डिटेक्शन इत्यादि.

मिलेंगे ये फीचर्स

ZELIO अपने कस्टमर्स को पूरे वाहन पर 2 साल की वारंटी और सभी बैटरी वेरिएंट्स पर 1 साल की वारंटी दे रहा है. इसके अलावा पहले 1,000 ग्राहकों को फ्री सेफ्टी हेलमेट दिया जाएगा.

2 साल की वारंटी