धोनी को लगी गंभीर चोट? IPL के बीच चेन्नई के फैन्स हैरान, जानिए मामला

1 अप्रैल 2024

BCCI, Getty & Social Media

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने 20 रनों से मैच जीता. यह इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत और चेन्नई की पहली हार है.

चेन्नई टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

माही मैच में 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जमाए. स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा. 

मगर मैच के बाद धोनी जब मैदान पर खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, तो उनके बाएं पैर पर सभी का ध्‍यान गया. जिसने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी.

धोनी बाएं काफ पर आइस पैक लगाए हुए नजर आए. यानी वो अनफिट हैं और दर्द से जूझ रहे हैं. उनकी ये फोटो काफी वायरल हो रही है.

हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि धोनी क्‍या पुराने दर्द से परेशान हैं या फिर बैटिंग के दौरान दूसरी चोट लगी है. कितनी गंभीर चोट है, ये भी स्पष्ट नहीं है.

पिछले सीजन धोनी ने बाएं घुटने के दर्द में भी चेन्‍नई को चैम्पियन बना दिया था. चेन्‍नई के खिताब जीतते ही उन्‍होंने बिना देरी किए अपने घुटने की सर्जरी कराई थी.