धोनी-प्रभास-रणबीर जैसे सेलेब्स बाल कटवाने की कितनी फीस देते हैं? हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया

By-Mradul Singh Rajpoot

लड़की हो या लड़का, हेयर स्टाइल हर किसी के लुक को पूरी तरह से बदल सकता है. हर कोई चाहता है कि समय-समय पर उसका लुक बदलता रहे.

हेयरस्टाइलिंग और लुक

Credit: Instagram

ऐसे में वह एक से बढ़कर एक हेयर ड्रेसर्स के पास जाता है और अपनी पसंद के मुताबिक हेयर स्टाइलिंग कराता है. हेयर स्टाइलिंग की कीमत शहर, सलून और हेयर स्टाइलिश के मुताबिक हर जगह अलग-अलग हो सकती है.

हेयर स्टाइलिंग की कीमत

Credit: Instagram

कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर्स जो लाखों के कपड़े पहनते हुए स्पॉट किए जाते हैं वे लोग हेयरकट कहां कराते हैं और कितना चार्ज देते हैं? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आइए इस बारे में जानते हैं.

Credit: Instagram

सेलेब्रिटीज हों या क्रिकेटर्स अधिकतर स्टार्स जिन सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिश से स्टाइलिंग कराते हैं उनका नाम है आलिम हकीम.

Credit: Instagram

आलिम नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 98 प्रतिशत सेलेब्स की हेयर स्टाइलिंग करते हैं. वॉर में ऋतिक रोशन, कबीर सिंह में शाहिद कपूर, बाहुबली में प्रभास, एनिमल में रणवीर और बॉबी देओल, रजनीकांत का जेलर मूवी में हेयर स्टाइल आलिम ने ही किया था.

Credit: Instagram

अजय देवगन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, धोनी, महेश बाबू, रणबीर सिंह, रोहित शर्मा, आनंद पीरामल, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स आलिम के क्लाइंट हैं.

Credit: Instagram

28 मार्च 1984 को आलिम के पिताजी हकीम कैरानवी की डेथ हो गई थी. उस समय आलिम 9 साल के थे. हकीम कैरानवी 1960 से 80 के समय के बेस्ट हेयरड्रेसर थे जिन्होंने हेयर स्टाइलिंग को एक नया मुकाम देना शुरू किया था.

Credit: Instagram

हेयर ड्रेसिंग फैमिली में जन्म लेने वाले आलिम ने 9 साल की उम्र से काम सीखना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.

Credit: Instagram

आलिम के पिता ने ही अमिताभ बच्चन की फेमस हेयर स्टाइल बनाई थी. दिलीप कुमार से लेकर सुनील दत्त, अनिल कपूर से लेकर बच्चन तक सभी उनके क्लाइंट थे. ब्रूस ली, मोहम्मद अली, टोनी क्रेग, रिचर्ड हैरिस, क्रेज़ी बॉयज आदि की हेयरस्टाइलिंग आलिम के पिता ने ही की थी.

Credit: Instagram

जब आलिम ने मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया तो वह कन्फ्यूज थे कि करियर में क्या करें? लेकिन फिर उन्होंने 16 साल की उम्र में फैसला किया कि उन्हें पिताजी के 'हकीम ब्रांड को आगे ले जाना है.

Credit: Instagram

आलिम ने अपने घर की बालकनी में एक साधारण पंखे, बेसिन और कटिंग कुर्सी से शुरुआत की थी. लेकिन उन्होंने मेहनत की और आज उनका काफी बड़ा हेयर ड्रेसिंग स्टूडियो है.

Credit: Instagram

आलिम हकीम हेयर स्टाइलिंग और हेयरकट का कम से कम 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं. यह कीमत हेयरस्टाइलिंग और समय के मुताबिक बदलती रहती है क्योंकि किसी लुक को पाने के लिए कई बार 6-6 महीने का समय लग जाता है.

Credit: Instagram