IPL: कौन है लोमरोर, जिन्होंने विराट कोहली की टीम को हार से बचाया?

पंजाब और बैंगलोर के बीच 25 मार्च को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान के इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

आरसीबी जब 177 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तो महिपाल लोमरोर को उतारा गया.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

उन्हें यश दयाल की जगह  इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया था.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत एक सब्स्टीट्यूशन प्लेयर के तौर पर बैटिंग या बॉलिंग के दौरान खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

इसी के तहत महिपाल को बैटिंग के लिए खास तौर पर उतारा गया.  

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए इस खिलाड़ी ने 8 गेंद पर 17 रन बनाए.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

भले ही यह पारी छोटी रही, लेकिन दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में जरूरी पारी साबित हुई.  

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

बता दें कि लोमरोर राजस्थान के नागौर में पले-बढ़े और राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर के लिए पहचाने जाते हैं.  

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा

साथ ही वह 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे.  

Credit: महिपाल लोमरोर/इंस्टा