international space station getty 3ITG 1750834588179

धरती से कितने KM दूर है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन? जहां 90 मिनट का होता है दिन

AT SVG latest 1

25 June 2025

shubhandhuITG 1750834910820

भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर हैं. 

Credit: Nasa

shubhandhu 1ITG 1750835671171

उम्मीद की जा रही है कि 28 घंटे की यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यान गुरुवार को शाम करीब 04:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक होगा.  

Credit: Nasa

international space station getty 8ITG 1750834600158

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISIS) एक बड़ा अंतरिक्ष यान है जो पृथ्वी के चक्कर लगाता है. इस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट्स मौजूद रहकर रिसर्च का काम करते हैं.

Credit: Getty Images

international space station getty 4ITG 1750834590490

इस स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट्स के लिए कई तरह की सुविधा मिलती हैं. यहा एक दिन 90 मिनट का होता है, आइए जानते हैं ये धरती से कितना दूर है.

Credit: Getty Images

international space station getty 2ITG 1750834586036

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी से 403 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है.

Credit: Getty Images

international space station getty 1ITG 1750834583757

नासा के अनुसार, यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से 402.34 किलोमीटर की दूरी पर है. घरती के चारों तरफ चक्कर लगाने की इसकी रफ्तार 17500 मील प्रति घंटा है.

Credit: Getty Images

international space station getty 7ITG 1750834597551

अगर इसे किलोमीटर में समझा जाए तो यह 28163 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है.

Credit: Getty Images

international space station getty 6ITG 1750834595288

अमेरिकी स्पेस एंजेसी नासा के अनुसार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का आकार पांच बेडरूम वाले घर या दो बोइंग 747 जेटलाइनर जितना है.

Credit: Getty Images

international space station getty 5ITG 1750834592945

यह रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा होती है. यहां 6 लोगों की टीम और कुछ मेहमान ठहरने की जगह है.

Credit: Getty Images

international space station getty 4ITG 1750834590490

इसकी लंबाई एक फुटबॉल मैदान जितनी है. यहां संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, जापान और यूरोप के प्रयोगशाला मॉड्यूल शामिल हैं.

Credit: Getty Images

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 24 घंटे में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने का मौका मिलता है.

Credit: Getty Images

यहां 90 मिनट का दिन और 90 मिनट की रात होती है और ऐसा 24 घंटे में 16-16 बार होता है.

Credit: AFP

इसका मतलब है कि 24 घंटे में ISS पृथ्वी के चारों ओर लगभग 16 चक्कर (24 घंटे ÷ 90 मिनट = 16) लगाता है. 

Credit: AFP