जानिए किन लोगों को नहीं देखना चाहिए होलिका दहन

होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा की रात को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होलिका दहन किया जाता है.

Source - PTI

होलिका दहन के कई रीति-रिवाज होते हैं. मान्यताओं के अनुसार कुछ लोगों को होलिका दहन देखना शुभ नहीं माना जाता है.

Source - PTI

मान्यता है कि जिस जगह पर होली का दहन होता है. वहां पर नकारात्मक शक्तियों का खतरा रहता है.

Source - PTI

ऐसी स्थिति में उस जगह पर नवजात बच्चे को न लेकर जाएं. इससे शिशु को कई तरह की परेशानी आ सकती है.  

Source - PTI

मान्यताओं के अनुसार जिन लड़कियों की नई-नई शादी हुई है उन्हें जलती हुई होलिका नहीं देखनी चाहिए.

Source - PTI

नवविवाहित स्त्रियों को शादी के बाद पहली होली पर होलिका दहन देखना और इसकी पूजा करना अशुभ माना जाता है.  

Source - PTI

ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन देखने से गर्भवती महिला के गर्भ में पलने वाले बच्चे पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.

Source - PTI

अगर आप इस नियम की अनदेखी करते हैं, तो कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़े सकता है.

Source - PTI

Source - PTI

हिंदू परंपरा के मुताबिक जिन लोगों की इकलौती संतान होती है. उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.

Source - PTI

Source - PTI