gettyimages 833556678 612x612ITG 1742806968649

चैत्र अमावस्या पर पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूतक की वजह से स्नान होगा या नहीं

AT SVG latest 1

28 Mar 2025

aajtak.in

g2430ee9b1 1742806990

चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. माना जाता है कि अमावस्या के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है.

shiv parwatiITG 1739874111644

चैत्र अमावस्या पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में पड़ने वाली अमावस्या को चैत्र अमावस्या या दर्श अमावस्या कहा जाता है.

g3e8681370 1742807051

29 मार्च, शनिवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए, सूर्य ग्रहण का प्रभाव अमावस्या पर नहीं पड़ेगा.

gettyimages 833554836 612x612 1ITG 1742807075766

इस साल चैत्र अमावस्या 29 मार्च को रहेगी. इस बार अमावस्या की तिथि 28 मार्च को रात 7:55 मिनट पर शुरू हो जाएगी और समापन 29 मार्च को शाम 4:27 मिनट पर हो जाएगा.

चैत्र अमावस्या की अवधि

g944437e38 1742807125

यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहेगी.

सूर्य ग्रहण की अवधि

g1b98d72bd 1742807125

साल का पहला सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तर पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर और उत्तरी ध्रुव आदि देशों में दृश्यमान होगा.

भारत में दिखेगा या नहीं

gettyimages 859090702 612x612ITG 1742807199357

चैत्र अमावस्या के दिन दान धर्म का कार्य जरूर करना चाहिए. साथ ही इस दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण जरूर करना चाहिए.

चैत्र अमावस्या पर करें ये काम

g0f4f0342d 1742807156

इस साल का सूर्यग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण दर्शनीय ना हो तब भी इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. क्योंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा इसलिए अमावस्या के दिन स्नान दान किया जा सकता है.

चैत्र अमावस्या पर सूर्यग्रहण का प्रभाव पड़ेगा या नहीं