couple 1ITG 1741688059845

मान लें चाणक्य की ये 3 सीख, हमेशा खुशहाल रहेगा वैवाहिक जीवन

AT SVG latest 1

08 May 2025

By- Aajtak.in

Chanakya 1ITG 1746273326176

अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने चाहते हैं तो चाणक्य की कुछ बातें काफी मददगार साबित हो सकती हैं.

chanakya 6ITG 1742389020912

आचार्य चाणक्य के अनुसार, पति-पत्नी को एक-दूसरे के साथ हमेशा प्रेम और ईमानदारी के साथ रहना चाहिए. 

Chanakya 10ITG 1742388942992

ऐसे पति और पत्नी के रिश्ते में कभी दूरियां नहीं आती. ऐसा करने से उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होता है.

Chanakya 5ITG 1741871446005

चाणक्य के अनुसार, पति और पत्नी अगर एक दूसरे से दूर रहने की कोशिश करेंगे तो अपने आप ही रिश्ते में दूरियां बढ़ जाएंगी.

chankya niti 675ITG 1741872870015

किसी भी वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पति और पत्नी हमेशा एक-दूसरे का दिल से सम्मान करें.

Chanakya mainITG 1742230419104

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी के जिस रिश्ते में सम्मान होता है वह रिश्ता हमेशा मजबूत रहता है.

Chanakya 6ITG 1742388977347

पति-पत्नी के रिश्ते में अहंकार की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. आचार्य चाणाक्य के अनुसार, जिस रिश्ते में अहंकार होता है. वह रिश्ता बहुत जल्द टूट जाता है.

Chanakya 9ITG 1742388998540

अगर आप अपने रिश्ते को बचाए रखना चाहते हैं तो अहंकार को एकदम त्याग देना ही आपके लिए सबसे बेहतर है.