WhatsApp Image 2025 04 16 at 23708 PM 1ITG 1744794563378

मनी प्लांट को घना करने का तरीका

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 16 at 23703 PMITG 1744794556902

अगर मनी प्लांट बढ़ नहीं रहा है. पत्तियां पीली पड़ गई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ उपाए करके मनी प्लांट को लंबा और घना बनाया जा सकता है. चलिए उपाय बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 16 at 23708 PMITG 1744794565004

समय-समय पर मनी प्लांट के खराब या सूखे पत्ते को प्रूनर की मदद से निकालकर अलग करना है.

WhatsApp Image 2025 04 16 at 23709 PMITG 1744794566775

ये ध्यान देने की जरूरत है कि प्लांट के नोड वाले हिस्से को ना काटें, क्योंकि इससे नए पत्ते इसमें नहीं आ पाएंगे.

अगर मनी प्लांट पानी में लगाया है तो हफ्ते में 2-3 बार पानी बदलना जरूरी है. 

अगर आपने मिट्टी में प्लांट लगाया है तो मिट्टी में महीने में एक बार गोबर या सीवीड को पानी में घोलकर डालना चाहिए.

मनी प्लांट में किसी तरह का केमिकल फर्टिलाइजर इस्तेमाल ना करें. इससे मनी प्लांट कमजोर होता है.

मनी प्लांट की ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए इसके गमले की मिट्टी में हल्दी या एप्सम सॉल्ट मिलाना चाहिए. 

ऐसा करने से फंगस नहीं लगते हैं, इसके साथ ही पोषक तत्व मिलने से यह तेजी से घना और लंबा होता है.

इसके अलावा कई सारे लोग दूध वाला पानी भी मनी प्लांट में डालते हैं. माना जाता है कि इससे इसकी ग्रोथ तेजी से होती है.