गर्मी की छुट्टियों में घूम आइए अयोध्या की ये 6 पॉपुलर जगहें

योध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और तब से लेकर अब तक उनकी एक झलक पाने के लिए लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं.शायद यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी तक प्रतिदिन यहां संख्या 1 से 2 लाख राम भक्त आ रहे थे. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों में पूरे देश-दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे.

ऐसी में अगर आप भी अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आपको प्रभु राम के दर्शन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जगहों के बारे में भी बता देते हैं.

वैसे तो मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में 8000 मठ-मंदिर हैं लेकिन हनुमानगढ़ी मंदिर की धार्मिक मान्यता बहुत अधिक है.

ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी आज भी यहां वास करते हैं इसलिए जब तक इस मंदिर के दर्शन न करो, रामलला के दर्शन अधूरे हैं.

हनुमानगढ़ी से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजा दशरथ का महल स्थित है. मान्यता है कि दशरथ महल में राम ने अपना अधिकांश बचपन बिताया था.

अब, यह एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ है जिसमें लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न, राजा दशरथ और उनकी पत्नियों की मूर्तियों के साथ राम-सीता की मूर्तियां हैं.

अयोध्या में कनक भवन काफी फेमस माना जाता है. कनक भवन राम जन्मभूमि के पास है.

सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी पर दीपावली में भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होता है.

धार्मिक मान्यता है की राम ने अपने मूल निवास बैकुंठ को प्रस्थान के लिए अंतिम डुबकी गुप्तार घाट में लगाई थी.

नेशनल हाईवे से धर्म पथ होते हुए राम की पैड़ी के समीप स्थित है लता मंगेशकर चौक