bageshwar baba 3ITG 1745487083053

'पाकिस्तान सुधर नहीं सकता...' पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के बाबा बागेश्वर

AT SVG latest 1

24 Apr 2025

Aajtak.in

pahalgam terror attack 4ITG 1745404150348

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की हर तरफ निंदा की जा रही है. इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है.

bageshwar babaITG 1745404141523

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि  अब हिंदुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिंदू होना ही है. इस देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है.

bageshwar babaITG 1745485880782

उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान में ही हिंदू होना अगर घातक हो जाए तो ये डराने वाली बात है. पहलगाम में जो घटना हुई है वो इस सदी की सबसे निंदनीय घटना है. 

pahalgam terror attack 9ITG 1745404648948

आतंकियों ने ये नहीं पूछा कि आप किस जाति के हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या सेवक हो. उन्होंने ना एससी पूछा, ना एसटी, ओबीसी पूछा और न सवर्ण पूछा. उन्होंने ये भी नहीं पूछा कि तुम तमिल, मराठी, गुजराती या पंजाबी बोलते हो.''

Bhageshwar babaITG 1745485884600

'आतंकियों ने सिर्फ हिंदू को टारगेट किया और गोली मार दी. अब हिंदुस्तान में ही हिंदू खतरे में है, जहां उनकी आबादी करीब 80 फीसदी है. 

bageshwar babaITG 1745404141523

ऐसा इसलिए है क्योंकि हम बंटे हैं. देखिए पहलगाम की वो 26 जिंदगियां, जिसमें किसी का भाई गया तो किसी का पिता गया. किसी का संसार बसने से पहले उजड़ गए. उनके ऊपर क्या बीत रही होगी.

pahalgam terror attack 9ITG 1745404648948

इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल किया कि कौन कहता है कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता है. जरा देख लो पहलगाम की घटना को. इस घटना में हृदय को झकझोर दिया है, मन को तोड़ दिया है.

कौन कहता है आतंक का कोई मजहब नहीं होता

images 18ITG 1745486902757

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आगे कहा, ''वैसे ईंट का जवाब तो पत्थर से देना चाहिए. ये तो तय है कि पाकिस्तान सुधर नहीं सकता है. हम अंत में हिंदुओं से यही कहेंगे कि हम सब को एकजुट होकर के अपनी शक्ति बल को बढ़ाना पड़ेगा.

bageshwar baba 2ITG 1745486904197

शस्त्र और शास्त्र दोनों का संवर्धन और दोनों का संरक्षण करना पड़ेगा. हिंदुओ जागो.''