SnapInstato 446624595 7401804943250876 4770756372715653562 nITG 1744698211415

जया किशोरी ने बताया, लव मैरिज करेंगी या फिर अरेंज मैरिज...खुद बताया

AT SVG latest 1

15 Apr 2025

Credit: Instagram

jayakishori 6768 472193299 3500818420048559 5243223967464452051 nITG 1740975521381

मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं.

iamjayakishori 487823583 18498943951043285 4819302172449301811 nITG 1743746459652

कथावाचक जया किशोरी की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. जया किशोरी कब शादी करेंगी, किससे शादी करेंगी, लव मैरिज करेंगी या फिर अरेंज मैरिज.

SnapInstato 465225671 3457552767887113 4516329670996497664 nITG 1744698214189

जया किशोरी कई मौकों पर खुलकर अपनी शादी के बारे में बात करती है. उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार बताया है कि वो सही समय आने पर शादी जरूर करेंगी.

iamjayakishori 432023700 942127243952435 936171025839990004 nITG 1743750604603

जया किशोरी यह बात तो अक्सर कहती हैं कि वह शादी करेंगी, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह लव मैरिज करेंगी या फिर अरेंज मैरिज.

iamjayakishori 487073197 18498943891043285 2420928097630280476 nITG 1743750490474

जया किशोरी से जब लव मैरिज या अरेंज मैरिज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शादी सोच समझकर करनी चाहिए. शादी करने में बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.'

SnapInstato 475582579 18486078343043285 4313862230045287351 n 1ITG 1744698215527

जया किशोरी कहती हैं, 'शादी से पहले इंसान को जानना बेहद जरूरी है क्योंकि आपको उस इंसान के साथ एक कमरे में आगे  के 50-60 साल रहना है.'

iamjayakishori 487126741 18498943966043285 8089479178710066418 nITG 1743738584941

वह आगे कहती हैं, 'शादी बस 3-4 दिन की कहानी नहीं है हल्दी लगाई, मेहंदी लगाई नाच-गाना किया हो गया. इसके बाद तो आप दोनों ही बचते हैं.'

jaya kishori 7ITG 1742186748654

'ऐसे में शादी से पहले बहुत सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए, क्योंकि ये आपके पूरी जिंदगी का सवाल है.'

Screenshot 2025 04 15 131357ITG 1744703048991

इससे पहले जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं शादी इसलिए करना चाहती हूं क्योंकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं मां बनना चाहती हूं.