cropped plantsITG 1745830227064

पौधों की ग्रोथ तेज़ी से बढ़ाएगा इन दो चीज़ों का पानी

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

cropped Firefly fruits plants nursury 59659

अगर आप भी अपने घर पर पौधे लगाते हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है. 

RD flowering house plants GettyImages 1361899895 JVeditITG 1732884988900

दरअसल अपने होम गार्डन में पौधों की ग्रोथ तेज़ करने के लिए आपको किसी महंगे फर्टिलाइज़र की ज़रूरत नहीं. 

image

आपके किचन में ही ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने पौधों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं. 

इन्हीं चीज़ों में से दो हैं ओट्स और चायपत्ती. आइए जानते हैं इनके इस्तेमाल से आप अपने पौधों को फायदा कैसे पहुंचा सकते हैं. 

सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक लीटर पानी लेना है. इसके बाद आपको उसमें एक कप ओट्स और 1-2 चम्मच चायपत्ती मिलानी है.  

आपको इसे उबालना है. और चायपत्ती-ओट्स को छानकर निकाल लेना है. इसके बाद आपको यह पानी अपने पौधों में डालना है. 

इस एक लीटर पानी को एक लीटर सादे पानी में मिलाएं. एक हफ्ते में एक बार इसके इस्तेमाल करें. इससे ज़्यादा नहीं. 

दरअसल चायपत्ती में नाइट्रोजन होता है. जबकि ओट्स में मैग्नीशियम और स्टार्च मौजूद होता है. उबालने पर यह स्ट्रार्च टूटकर ग्लुकोज़ बनता है. 

बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप मिट्टी को ज़्यादा गीला न होने दें. इससे आपके पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं. 

साथ ही अपने पौधे को 4-6 घंटे धूप दें और उसके पुराने पत्ते तोड़ते रहें. ताकि ग्रोथ बरकरार रहे.