hina khan 8ITG 1749114191143

13 साल डेटिंग के बाद की शादी, पति को हिना ने बताया बेस्ट पार्टनर, बोलीं- लकी हूं

AT SVG latest 1

7 JUNE 2025

Credit: Instagram

hina 5ITG 1749113435411

हिना खान हाल ही में दुल्हन बनी हैं. उन्होंने 13 साल बाद बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की है.

हिना की हुई शादी

hina khan 5ITG 1749114185463

दोनों की सीक्रेट वेडिंग ने फैंस को हैरान किया था. कपल की रजिस्टर्ड वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

hina khan 11ITG 1749114197112

अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिना ने रॉकी की तारीफ की. उन्हें अपनी ताकत बताया.

hina khan 9ITG 1749114193117

हिना ने कहा- रॉकी मेरी सबसे बड़ी ताकत है. हर लड़की ऐसा शख्स डिजर्व करती है. ऐसा पार्टनर जो हर सुख दुख में खड़ा रहे.

hina khan 12ITG 1749114199095

 वो मेरा साथ देने से जरा भी कतराता नहीं है. अपनी जिंदगी में ऐसा इंसान पाकर मैं लकी हूं. वो राइट पार्टनर है.

hina khan 6ITG 1749114187061

हिना ने बताया कैसे रॉकी की सही काउंसलिंग और गाइडेंस की वजह से उन्हें पर्सनली और प्रोफेशनली फायदा मिला है.

hina khan 7ITG 1749114189165

हिना और रॉकी 13 साल से डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी.

Hina Khan 4ITG 1749176930831

एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी में रॉकी ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया. वो हर वक्त पिलर की तरह हिना के साथ खड़े रहे. दोनों का प्यार अटूट है.