7 JUNE 2025
Credit: Instagram
हिना खान हाल ही में दुल्हन बनी हैं. उन्होंने 13 साल बाद बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की है.
दोनों की सीक्रेट वेडिंग ने फैंस को हैरान किया था. कपल की रजिस्टर्ड वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिना ने रॉकी की तारीफ की. उन्हें अपनी ताकत बताया.
हिना ने कहा- रॉकी मेरी सबसे बड़ी ताकत है. हर लड़की ऐसा शख्स डिजर्व करती है. ऐसा पार्टनर जो हर सुख दुख में खड़ा रहे.
वो मेरा साथ देने से जरा भी कतराता नहीं है. अपनी जिंदगी में ऐसा इंसान पाकर मैं लकी हूं. वो राइट पार्टनर है.
हिना ने बताया कैसे रॉकी की सही काउंसलिंग और गाइडेंस की वजह से उन्हें पर्सनली और प्रोफेशनली फायदा मिला है.
हिना और रॉकी 13 साल से डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी.
एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी में रॉकी ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया. वो हर वक्त पिलर की तरह हिना के साथ खड़े रहे. दोनों का प्यार अटूट है.