बेतवा के किनारे बसी है ऐतिहासिक नगरी ओरछा, ये 5 जगहें देखना न भूलें

19 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

राजा राम की नगरी ओरछा बेहद प्राचीन है. ओरछा को बुंदेलखंड का अयोध्या कहा जाता है.

Credit: MPTourism

आज हम आपको ओरछा की 5 सबसे खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए..

Credit: MPTourism

1. ओरछा का राम राजा मंदिर एकमात्र ऐसा स्थान है जहां भगवान राम को भगवान और राजा दोनों के रूप में पूजा जाता है.

Credit: MPTourism

2. बेतवा नदी के किनारे बुंदेल राजाओं ने और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की समाधियां हैं, जिनके ऊपर छतरियां बनी हैं.

Credit: MPTourism

3. ओरछा के चतुर्भुज मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति है. मंदिर का गुंबद अद्वित्तीय है. 

Credit: MPTourism

4. जहांगीर महल का निर्माण बुंदेल शासक वीर सिंह देव ने कराया था. ये हिंदु-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल है. 

Credit: MPTourism

5. ऋषिकेश की तरह ही ओरछा में भी बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग कराई जाती है, ये अनूठा एक्सपीरिएंस है. 

Credit: MPTourism

कैसे पहुंचे? ओरछा का नजदीकी रेलवे स्टेशन झांसी है जो 17 किलोमीटर दूर है. 

Credit: MPTourism