sanwika 1

प्रधान जी की बेटी रिंकी हो रही खूब चर्चित, जानें पंचायत सीरीज ने कैसे बदली सानविका की लाइफ? 

07 July 2024

Credit: Sanvika/Insta

image
sanwika 5

पंचायत वेब सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका आज घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं.

Credit: Sanvika/Insta

sanwika 3

पंचायत के पहले सीजन में प्रधान जी की बेटी के छोटे से रोल ने एक्ट्रेस की लाइफ बदल दी.

Credit: Sanvika/Insta

sanwika 6

पंचायत-3 के बाद अब सानविका को कई जगहों से लीड रोल्स के लिए कॉल आ रहे हैं.

Credit: Sanvika/Insta

वे जिस तरह के काम के पीछे भागती थीं, उस तरह के काम आज उनके पीछे आ रहे हैं.

Credit: Sanvika/Insta

उनका कहना है कि पंचायत के बाद हीरोइन को लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव आया है.

Credit: Sanvika/Insta

सानविका का मानना है कि अब साधारण दिखने वाली लड़की को भी हीरोइन के तौर पर लेने के लिए तैयार हैं.

Credit: Sanvika/Insta

बता दें कि पंचायत के पहले सीजन में सानविका को छोटा सा रोल मिला था, लेकिन दूसरे और तीसरे सीजन में अहम रोल रहा.

Credit: Sanvika/Insta

सानविका आने वाले दिनों में वेब सीरीज 'हजामत' में नजर आएंगी. फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है. 

Credit: Sanvika/Insta