radhika apte 21ITG 1748675505144

मां बनकर बॉलीवुड में काम मुश्किल, राधिका करेंगी कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव, बोलीं- 18 घंटे...

AT SVG latest 1

2 JUNE 2025

Credit: INSTAGRAM

radhika apte 26ITG 1748675513591

एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस समय एक मां होने के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर को भी बखूबी संभाल रही हैं.

राधिका के बेबाक बोल

radhika apte 25ITG 1748675512130

हाल ही में एक्ट्रेस राधिका ने कहा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री नई मदर्स के लिए उतनी सपोर्टिव नहीं है.

radhika apte 22ITG 1748675506560

उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग के अनिश्चित शेड्यूल के कारण भारत में काम करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा.

राधिका ने कहा हम भारत में जिस तरह से काम करते हैं, वह मेरे लिए कभी संभव नहीं होने वाला है.  क्योंकि भारत में एक सामान्य शिफ्ट कम से कम 12 घंटे की होती है.

कोई भी शूटिंग समय पर खत्म नहीं होती. मैंने अपने जीवन में ज्यादातर 16-18 घंटे शूटिंग की है और अब यह कभी संभव नहीं है. अगर मैं ऐसा करूं तो अपनी बेटी को नहीं देख पाऊंगी.

राधिका ने आगे कहा- अब मुझे अपने कॉन्ट्रैक्ट में अलग-अलग शर्तें रखना होगी और बहुत से लोगों को इससे परेशानी होगी. उन्होंने कहा 'मेरे पास दो प्रोजेक्ट हैं, जिनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करना होगा.

राधिका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट विवाद को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है.

बताया जाता है कि अपनी बेटी की देखभाल के लिए कथित तौर पर दीपिका ने 8 घंटे काम की शिफ्ट मांगी थी. मांग पूरी न होने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी.