WhatsApp Image 2025 03 12 at 85813 AMITG 1741750233750

कैसी है पाकिस्तान की Jaffar Express ट्रेन, जिसमें हाईजैक हैं 400 यात्री

AT SVG latest 1

12 Mar 2025

226730 ITG 1741750251912

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सबसे खास ट्रेन जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन के 9 कोच में 500 से अधिक यात्री सवार थे जिसमें से 100 पाकिस्तानी सेना के जवान हैं.

WhatsApp Image 2025 03 12 at 85812 AMITG 1741750242397

बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वे सभी यात्रियों को मार डालेंगे.

Credit: Representational Image Meta AI

WhatsApp Image 2025 03 12 at 85813 AMITG 1741750233750

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि जफर एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन क्यों कहा जाता है.

Credit: Representational Image Meta AI

WhatsApp Image 2025 03 12 at 85812 AM 1ITG 1741750240831

बता दें कि जफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से पेशावर के बीच चलने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है.

Credit: Representational Image Meta AI

gaabf59cd9 1741751399

जफर एक्सप्रेस कुल 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है, जिसमें करीब 34 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.

Credit: Representational Image Pixabay

g85cbce089 1741751400

जफर एक्सप्रेस का रूट रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के माध्यम से गुजरता है.

Credit: Representational Image Pixabay

g0ae7c001b 1741751399

यह ट्रेन पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों की पहली पसंद है.

Credit: Representational Image Pixabay

gcd2980eb9 1741751374

यह पहली बार नहीं है कि इस ट्रेन को टारगेट बनाया हो, इससे पहले भी जफर एकस्प्रेस पर हमले हो चुके हैं.

Credit: Representational Image Pixabay

g6d0d101df 1741751373

टाइम्स की खबर के अनुसार, 19 जनवरी को क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर दूर बोलन जिले से गुज़रते समय एक बम विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए थे.

Credit: Representational Image Pixabay

g3f122358b 1741751373

करीब एक महीने बाद, क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम एक यात्री की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए.

Credit: Representational Image Pixabay

पिछले साल नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 40 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

Credit: Representational Image Pixabay

और अब एक बार फिर जफर एक्सप्रेस को टारगेट बनाया गया है. खबरों के मुताबिक, अभी भी ट्रेन बलोच लिबरेशन आर्मी के कबजे में है.

Credit: Representational Image Pixabay